जबलपुर (जयलोक)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो का शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार था। वो पल आ ही गया, प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में जिस तरह से भीड़ बढऩे की उम्मीद की जा रही थी वहीं हुआ। लाखों लोग प्रधानमंत्री को देखने रोड शो में पहुँचे। रोड शो शाम 6.30 बजे के आसपास शुरू हुआ। इस रोड शो को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गईं थीं। वहीं शहर हाई अलर्ट पर रहा। रोड शो के मार्ग को सुरक्षा कर्मियों ने अपने घेरे में ले लिया था।
प्रदेश में चुनाव प्रचार का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जबलपुर से किया। प्रधानमंत्री का रोड शो करीब एक घंटे का रहा लेकिन इस रोड शो ने जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी तो वहीं शहरवासियों में भी मोदी लहर के नजारे देखे गए।
तैनात रहीं सुरक्षा एजेंसियां
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। जिसमें एसपीजी, केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ, जिला प्रशासन, प्रदेश खुफिया विभाग, जिला पुलिस बल ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला। एसपीजी कमांडो, सीआरपीएफ और बीएसफ के जवान, आरएएफ का बल, जिले के 28 थानों की पुलिस, रिजर्व पुलिस बल सहित करीब कुल तीन हजार के आसपास सुरक्षा जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात किये गये थे।
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन लेयर में की गई।
बीच में प्रधानमंत्री का वाहन निकला, जहाँ सुरक्षा कर्मियों के अलावा किसी को भी आने की अनुमति नहीं थी, तो वहीं इसके बाद की लेयर में सुरक्षा अधिकारी और फोर्स तैनात रही। तीसरे लेयर में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक रहेे, जो प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बंद कींं दुकानें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेेकर शहरवासी उत्साहित नजर आए। रोड शो मार्ग की दुकानें एक दिन पूर्व ही बंद कर दी गईं थी। वहीं दुकान संचालकों नेे भी अपने अपने स्तर पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की।
छतों पर तैनात रहे बंदूकधारी
विशेष विमान से डुमनाविमानतल पहुँचने के बाद पीएम कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेे। इस दौरान वे एसपीजी के घेरे में रहे। बिना अनुमति या पास के किसी भी व्यक्ति को पीएम या उनके वाहन के नजदीक आने नहीं दिया गया। रोड शो वाले मार्ग पर ऊंचे भवनों की छत पर बूंदकधारी कमांडो भी तैनात रहे।
दोनों तरफ से हुई पुष्प वर्षा
प्रधानमंत्री के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने व्यापक तैयारियां कीं। शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संगठनों ने भी इसमें सहयोग दिया। रैली मार्ग पर बैरीकेट के पीछे मंच लगाए गए थे इन मंचों से प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान डुमना एयरपोर्ट उतरा। जिसके बाद वह रोड शो स्थल पर पहुँचे। उसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री जबलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए जीआरसी ग्राउंड पहुँचे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो का शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार था। वो पल आ ही गया, प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में जिस तरह से भीड़ बढऩे की उम्मीद की जा रही थी वहीं हुआ। लाखों लोग प्रधानमंत्री को देखने रोड शो में पहुँचे। रोड शो शाम 6.30 बजे के आसपास शुरू हुआ। इस रोड शो को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गईं थीं। वहीं शहर हाई अलर्ट पर रहा। रोड शो के मार्ग को सुरक्षा कर्मियों ने अपने घेरे में ले लिया था।
प्रदेश में चुनाव प्रचार का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जबलपुर से किया। प्रधानमंत्री का रोड शो करीब एक घंटे का रहा लेकिन इस रोड शो ने जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी तो वहीं शहरवासियों में भी मोदी लहर के नजारे देखे गए।
तैनात रहीं सुरक्षा एजेंसियां
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। जिसमें एसपीजी, केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ, जिला प्रशासन, प्रदेश खुफिया विभाग, जिला पुलिस बल ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला। एसपीजी कमांडो, सीआरपीएफ और बीएसफ के जवान, आरएएफ का बल, जिले के 28 थानों की पुलिस, रिजर्व पुलिस बल सहित करीब कुल तीन हजार के आसपास सुरक्षा जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात किये गये थे।
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन लेयर में की गई।
बीच में प्रधानमंत्री का वाहन निकला, जहाँ सुरक्षा कर्मियों के अलावा किसी को भी आने की अनुमति नहीं थी, तो वहीं इसके बाद की लेयर में सुरक्षा अधिकारी और फोर्स तैनात रही। तीसरे लेयर में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक रहेे, जो प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बंद कींं दुकानें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेेकर शहरवासी उत्साहित नजर आए। रोड शो मार्ग की दुकानें एक दिन पूर्व ही बंद कर दी गईं थी। वहीं दुकान संचालकों नेे भी अपने अपने स्तर पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की।
छतों पर तैनात रहे बंदूकधारी
विशेष विमान से डुमनाविमानतल पहुँचने के बाद पीएम कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेे। इस दौरान वे एसपीजी के घेरे में रहे। बिना अनुमति या पास के किसी भी व्यक्ति को पीएम या उनके वाहन के नजदीक आने नहीं दिया गया। रोड शो वाले मार्ग पर ऊंचे भवनों की छत पर बूंदकधारी कमांडो भी तैनात रहे।
दोनों तरफ से हुई पुष्प वर्षा
प्रधानमंत्री के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने व्यापक तैयारियां कीं। शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संगठनों ने भी इसमें सहयोग दिया। रैली मार्ग पर बैरीकेट के पीछे मंच लगाए गए थे इन मंचों से प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान डुमना एयरपोर्ट उतरा। जिसके बाद वह रोड शो स्थल पर पहुँचे। उसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री जबलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए जीआरसी ग्राउंड पहुँचे।
रोड शो के दौरान टूटा मंच
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखने लाखों की संख्या में लोग उमड़े। आलम यह था कि जहां तक नजर जा रही थी वहां तक मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे। इसी बीच प्रधानमंत्री के लिए पुष्पवर्षा के लिए लगाया गया मंच अचानक टूूट गया और मंच में खड़े लोग गिर गए। बताया जा रहा है कि मंच में काफी लोग पहुँच गए थे। जिसके बाद अचानक मंच गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुँची।
मेरा घर मोदी का घर के गूंजे नारे
रोड शो में शामिल हुए शहरवासियों नेे भाजपा और मोदी के समर्थन में नारे में दिए। इस दौरान कई लोगों के हाथों में तख्ती दिखी जिसमें लिखा था मेरा घर मोदी का घर। वहीं नरेन्द्र मोदी ने भी हाथ में पार्टी के निशान कमल के फूल को लेकर रोड शो किया। प्रधानमंत्री के वाहन में मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह तथा भाजपा के उम्मीदवार आशीष दुबे साथ रहे।