Download Our App

Home » अपराध » डॉक्टर राजीव सक्सेना की दवा फैक्ट्री में कर्मचारी सुसाईड मामला

डॉक्टर राजीव सक्सेना की दवा फैक्ट्री में कर्मचारी सुसाईड मामला

बयानों के बाद खुलेगा हेमराज की आत्महत्या का कारण

जबलपुर (जयलोक)। डॉक्टर राजीव सक्सेना की चरगवाँ स्थित रेवा केयर दवा फैक्ट्री में एक कर्मचारी द्वारा फाँसी लगाकर आत्म हत्या किए जाने के मामले की जाँच चुनाव की वजह से अटकी हुई है। अब जब शहर में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं तो पुलिस ने इस आत्म हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। हालांकि चुनाव की वजह से पुलिस ने अब तक किसी के बयान दर्ज नहीं किए हैं। जिसके कारण इस आत्महत्या का कारण अब तक सामने नहीं आ सका। हालंाकि मृतक के साथी कर्मचारियों का कहना था कि हेमराज काफी दिनों से परेशान चल रहा था। चरगवाँ थाने के उप निरीक्षण अभिषेक ने बताया कि रविवार को हुई इस घटना में अब तक किसी के बयान नहीं लिए जा सके हैं। चुनावी कार्य होने के कारण पुलिस की व्यस्तता बढ़ गई थी। लेकिन अब चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस इस मामले को सुलझाने का प्रयास करेगी। वहीं जब इस संबंध में डॉक्टर राजीव सक्सेना से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि अब मृतक के परिवार और साथी कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। जिससे आत्म हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
छोड़ा था सुसाइड नोट- दवा फैक्ट्री परिसर में हेमराज के फाँसी लगाने से सभी हैरान हैं। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा था ठहराव ही अंत है। लेकिन इस बात को कोई भी समझ नहीं पा रहा है कि हेमराज ने यह क्यों लिखा था।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » डॉक्टर राजीव सक्सेना की दवा फैक्ट्री में कर्मचारी सुसाईड मामला