मुंबई (एजेंसी/जयलोक)
आईपीएल मैच शुरू होने के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को बड़ा झटका लगा है. मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के सौतेले भाई वैभव पंड्या को कथित तौर पर लगभग 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मुंबई पुलिस की वित्तीय अपराध शाखा के अधिकारियों के मुताबिक वैभव पंड्या पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. इससे अब वैभव की परेशानी बढऩे की आशंका है. जी हाँ, खबर है कि क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई को बुधवार को क्रिकेटर और उनके भाई के साथ बिजनेस में धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पंड्या (37) ने मुंबई की एक पार्टनरशिप फर्म से करीब 4.3 करोड़ रुपये ठग लिए हैं।