रोजाना दो दर्जन के करीब हो रहे भूमि पूजन
जबलपुर जय लोक। लोकसभा चुनाव के पहले शहर के जनप्रतिनिधि के बीच में ताबड़तोड़ छोटे से लेकर बड़े विकास कार्यों के भूमि पूजन करने की होड़ मची हुई है। जिस तीव्र गति के साथ पूरे शहर में गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले विधानसभा वार भूमि पूजन हो रहे हैं उसको देख कर तो यही प्रतीत होता है कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने से पहले जबलपुर के सक्रिय जनप्रतिनिधि जबलपुर को सिंगापुर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन भूमि पूजन के कार्यों की प्रचार-प्रसार की जवाबदारी अलग-अलग तरीके से वितरित की गई है। हर जनप्रतिनिधि अपने स्तर पर संपन्न हुए भूमि पूजन कार्यक्रम की बढ़ा-चढ़ा कर गुणगान वाली विज्ञप्तियाँ जारी कर रहा है और उसी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर प्रचारित-प्रसारित कर रहा है। यह बहुत अच्छी बात है कि शहर के विकास के प्रति सभी जनप्रतिनिधि इतनी संवेदनशीलता से कार्य कर रहे हैं समय अभाव के बावजूद भी आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले ही ताबड़तोड़ भूमि पूजन के कार्यक्रम आधी अधूरी तैयारी के साथ किए जा रहे हैं। विकास के प्रति जनप्रतिनिधियों का समर्पण इस कदर है कि जहां शिलान्यास के पत्थर उपलब्ध नहीं है तो वहां फ्लेक्स या पोस्टर लगाकर ही भूमिपूजन का कार्य पूरा किया जा रहा है। जबलपुर के विकास को तेज गति पाने के लिए इसी समर्पण भाव की आवश्यकता है। अब आम नागरिकों का भी यही कहना है कि यही समर्पण भाव और यही विकास की गति आने वाले सालों में भी निरंतर ऐसी ही बनी रहे अवश्य ही जबलपुर सिंगापुर का स्वरूप ले लेगा।