Download Our App

Follow us

Home » अपराध » शातिर है दोहरी हत्याकांड के आरोपी पुलिस से चल रहे एक कदम आगे 21 साल का मुकुल, नाबालिग लडक़ी लगातार छका रहे पुलिस टीमों को

शातिर है दोहरी हत्याकांड के आरोपी पुलिस से चल रहे एक कदम आगे 21 साल का मुकुल, नाबालिग लडक़ी लगातार छका रहे पुलिस टीमों को

जबलपुर (जयलोक)
5 दिन पहले जबलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी बहुत ही शातिर साबित हो रहे है। पुलिस की टीमें अलग-अलग दिशाओं में मिली जानकारियों के आधार पर इनके पीछे लगी हुई है। लेकिन ये दोनों आरोपी पुलिस की टीमों से एक कदम आगे चल रहे हैं और लगातार अपनी जगह बदलते हुए पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हालंाकि पुलिस का स्पष्ट कहना है कि जल्द ही इन आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। दोनों आरोपी में से मुकुल 21 साल का है और उसकी प्रेमिका नाबालिग है। इतनी छोटी उम्र में इतना गंभीर दोहरी हत्या का अपराध करने वालों इन दोनों आरोपियों ने हत्या से लेकर फरार होने तक की योजना पर काफी काम किया है। नाबालिग लडक़ी अपने प्रेमी के साथ पिता और भाई की हत्या की फरारी काट रही है और अपने पिता का ही एटीएम कार्ड का उपयोग कर रही है। आरोपी मुकुल ङ्क्षसह के खाते में एक कंपनी से तीस हजार रूपये ट्रांसफर होने की जानकारी मिली है। पुलिस इस बारे में भी पता लगा रही है। आरोपी शातिर है, सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ही मोबाईल चालू करते हैं। पुणे के बाद अभी इनकी आगे की लोकेशन नहीं मिल पाई है। पुलिस इनके मददगारों को भी निशाने पर लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
कोर्ट में प्रेमी के पक्ष में दी थी गवाही
14-15 मार्च को सिविल लाईन में हुए पिता पुत्र हत्याकांड में एक नई बात सामने आ रही है कि जाँच के दौरान यह बात पता चली है कि पाँच माह पूर्व नाबालिग प्रेमिका ने अपने पिता के खिलाफ  जाकर कोर्ट में प्रेमी के समर्थन में बयान दिया था। नाबालिग ने कोर्ट में गवाही दी थी कि वह आरोपी मुकुल के साथ जबरदस्ती नहीं बल्कि अपनी सहमति से घर से भागी थी। इसमें मुकुल ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की थी और लडक़ी के इसी बयान के आधार पर हाईकोर्ट ने नाबालिग के बयान को म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग मानकर 50 हजार के निजी मुचलके पर आरोपी को उस वक्त जमानत दे दी थी। हालांकि की इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे हैं।
पुलिस को ऐसे साक्ष्य मिल रहे हैं कि जिससे यह प्रतीत होता है कि हत्या की योजना दोनों कई दिनों से बना रहे थे। इसके लिए ऑनलाइन चाकू भी मंगाया था। यह जानकारी भी सामने आ रही है नाबालिग को 17 मार्च को उसके पिता वापस पिपरिया भेजने वाले थे। नाबालिग पिपरिया में रहते हुए भी लगातार अपने प्रेमी के संपर्क में थी। इस बात का खुलासा दोनों के कॉल डिटेल्स में भी सामने आ रहा है।
बैंक खातों की ट्रेसिंग
पुलिस आरोपी के बैंक खातों को भी ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।  जानकारी के मुताबिक मुकुल सिंह के नाम पर 2 बैंक खाते हैं, जबकि लडक़ी पिता के एटीएम कार्ड से ही पैसे निकाला करती थी। इसके आधार पर भी उनकी लोकेशन लेने का प्रयास किया जा रहा है।
आरोपी के पिता की बिगड़ी तबियत
जहाँ एक और नाबालिग बेटी ने अपने पिता और भाई की इस हत्या में पूरा सहयोग दिया तो वहीं आरोपी मुकुल भी प्यार में पागल होकर अपने परिवार के बारे में बिना सोचे समझे यह कदम उठाया। दूसरी ओर इस वारदात के बाद मुकुल के पिता की तबियत भी बिगडऩे लगी है। आरोपी मुकुल के पिता की तबियत बिगडऩे पर उसे सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इनका कहना है
पिता पुत्र की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है।
नाबालिग पूरी तरीके से आरोपी के साथ शामिल नजर आ रही है। पुलिस उनके मददगारों पर भी नजर बनाए हुए हैं। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
पंकज मिश्रा, सीएसपी

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » शातिर है दोहरी हत्याकांड के आरोपी पुलिस से चल रहे एक कदम आगे 21 साल का मुकुल, नाबालिग लडक़ी लगातार छका रहे पुलिस टीमों को
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket