मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के पुणे और उत्तर प्रदेश
के कई जिलों में हो रही तलाश
जबलपुर (जय लोक)। पूरे समाज और शहर को झंझोड़ कर रख देने वाली दोहरे हत्याकांड की घटना में अंधे प्रेम में पागल नाबालिक बेटी की निर्दयता और उसकी शातिर मानसिक स्थिति भी जांच पड़ताल के दौरान उजागर हो रही है। दोनों आरोपी शातिर तरीके से पूरी योजना बनाकर दोहरी हत्या करने के बाद फरार हुए। ये बार बार अपना स्थान बदल रहे है। पुलिस को गुमराह करने के लिए चाले चल रहे है। जैसे-जैसे जांच पड़ताल में घटना का विवरण और उसके पीछे की तैयारी स्पष्ट होती जा रही है उसके साथ यह बात भी साफ होती जा रही है कि आरोपी मुकुल सिंह और उसकी नाबालिक प्रेमिका ने अपने पिता और भाई की हत्या के पूर्व पूरी योजना ठंडे दिमाग और इत्मिनान के साथ तैयार की है। हत्या के बाद भागने की योजना और उसके तरीकों पर भी काफी तैयारी कर इन आरोपियों ने शातिर अपराधियों की तरह योजना बनाई है।
मौ$का ए वारदात पर जाँच पड़ताल करने के दौरान जाँच टीम को इस बात के साक्ष्य मिले की जब आरोपी मुकुल सिंह और मृतक की नाबालिक बेटी ने अपने पिता राजकुमार विश्वकर्मा और 9 साल के भाई तनिष्क की हत्या कर दी थी तो उसके कुछ देर बाद दोनों ने घर पर ही नाश्ता बनाया इसका सेवन किया और बर्तन जूठे ही छोड़ दिए। आरोपियों को पकडऩे के लिए जबलपुर पुलिस लगातार आरोपियों के संबंध में सुराग एकत्रित कर रही है। आरोपियों को पकडऩे के लिए लगाई गई टीम मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के पुणे और उत्तर प्रदेश के विभिन्न संभावित स्थानों पर भी दबिश दे रही हैं। पुलिस को जानकारी मिली है ये दोनों कटनी से पटना पुणे ट्रैन के माध्यम से पुणे पहुँच गए अब पुलिस इनके पीछे है।
ऑनलाइन खरीदा था बका, अपना मोबाइल छोडक़र नाबालिग – सूत्रों के अनुसार पुलिस को यह जानकारी मिली है कि जिस हथियार का उपयोग हत्या करने के लिए किया गया उसे बका नुमा हथियार आरोपी मुकुल सिंह ने ऑनलाइन खरीदा था। यह जानकारी भी मिली है कि आरोपी ने एक नहीं जबकि दो हथियार खरीदे थे दूसरे हथियार के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
अपना मोबाइल छोड़ गई – इसके अलावा हत्या करने के बाद आरोपी नाबालिक लडक़ी अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गई और अपनी मां का मोबाइल साथ ले गई। पुलिस मान रही है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि लडक़ी के मोबाइल से उस तक ना पहुँचा जा सके। वहीं आरोपी मुकुल सिंह के मोबाइल के संबंध में भी पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है।
बदल रहे लोकेशन – दोनों आरोपी बहुत ही चालाकी के साथ पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते हुए दो हत्या करने के बाद फरार हुए हैं। मदन महल रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी लाल एक्टिवा छोडऩे का नाटक कर ऑटो से बस स्टैंड गए। बस स्टैंड से कटनी के लिए बस पकड़ी लेकिन अधारताल क्षेत्र में ही बस रुकवा कर उतर गए। इसके बाद दूसरे माध्यम से कटनी पहुंचे। कटनी के एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों को देखा गया। यह सब पुलिस को गुमराह कर भटकाने के उद्देश्य किया गया। हाथ में एटीएम लेकर भ्रमित करने का प्रयास किया गया कटनी के बाद से अभी इनकी आगे की लोकेशन पुणे की मिली है जिसका पता लगाने के लिए पुलिस लगातार हाथ पांव मार रही है।