Download Our App

Home » कानून » मतदान की उल्टी गिनती शुरू,48 घंटे पहले थम जायेगा चुनाव प्रचार, बंद रहेंगी शराब दुकानें, कल शाम 6 बजे से रहेगी पाबन्दी

मतदान की उल्टी गिनती शुरू,48 घंटे पहले थम जायेगा चुनाव प्रचार, बंद रहेंगी शराब दुकानें, कल शाम 6 बजे से रहेगी पाबन्दी

जबलपुर (जयलोक)
जबलपुर लोक सभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की उल्टी गिनती प्रारंभ हो चुकी है। कल शाम 6 से सार्वजनिक तौर पर प्रचार थम जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने इस बार लोकसभा चुनाव में 48 घंटे पहले से शराब दुकान बंद करने का निर्णय लिया है। कल शाम 6 बजे के बाद प्रत्याशी केवल घर घर जाकर ही दस्तक दे पाएंगे। 19 तारीख की सुबह 7 से मतदान केद्रों में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। कल शाम के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार प्रचार के लिए न तो जुलूस एवं आम सभायें आयोजित कर सकेंगे और न ही लाउड स्पीकर का उपयोग कर सकेंगे। इन 48 घंटों के दौरान उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे।
आयोग ने चेतावनी भी दी है कि यदि इन प्रतिबंधों का उल्लंघन किसी व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी और उसे दो वर्ष के कारावास या जुर्माने की अथवा दोनों ही सजा से एक साथ दण्डित किया जा सकेगा। इसही प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी कर मतदान समाप्ति के नियत समय के 48 घण्टे पूर्व की अवधि से मतदान समाप्ति की अवधि तक सम्पूर्ण जिले की राजस्व सीमा में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस आदेश के मुताबिक जिले में 17 अप्रैल की शाम 6 बजे से मतदान की समाप्ति अर्थात 19 अप्रैल की शाम 6 बजे तक शुष्क दिवस रहेगा। इसी प्रकार 4 जून को मतगणना के दिन को भी शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
9 सौ बस का होगा अधिग्रहण
चुनावी कार्य के लिए 9 सौ बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया परिवहन विभाग ने कई दिनों पूर्व से ही शुरू कर दी थी। इन 9 सौ बसों में मंडला की 130, डिंडौरी की 100 और जबलपुर की 577 बसों का अधिग्रहण किया गया है। ये सभी बसें जेएनकेविवि में मौजूद रहेंगी, जो मतदान सामग्री के साथ कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को लेकर मतदान केन्द्र रवाना होंगी।
सुबह 4:30 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी नोडल अधिकारियों और एआरओ और मतदान कार्य में लगे कर्मियों को मतदान सामग्री वितरण व वापसी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री का वितरण जेएनकेव्हीव्ही परिसर से 18 अप्रैल को सुबह 7.30  बजे से शुरू हो जायेगा, स्ट्रांग रूम सुबह 4.30 बजे खुलेगा। पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को सुबह 7.30 बजे तथा जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम और पनागर विधानसभा के मतदान कर्मियों को सुबह 8.30 बजे वितरण होगा। जिसके लिए सामग्री वितरण के लिये तैनात कर्मचारियों को सुबह 4.30 बजे वितरण स्थल पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं। सामग्री प्राप्त करने के तुरंत बाद मतदान केंद्रों के लिये रवाना हो जायेंगे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » मतदान की उल्टी गिनती शुरू,48 घंटे पहले थम जायेगा चुनाव प्रचार, बंद रहेंगी शराब दुकानें, कल शाम 6 बजे से रहेगी पाबन्दी
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket