Download Our App

Home » जीवन शैली » हम हिंदुस्तान के वफादार हैं और वफादार रहेंगे-मौलाना

हम हिंदुस्तान के वफादार हैं और वफादार रहेंगे-मौलाना

                  रमजान रोजों का समापन, ईदुलफित्र आज

जबलपुर (जय लोक)। आज शहर में ईद मनाई जा रही है, ईद के त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी खुशी देखी जा रही है। बच्चे इस दिन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इस दिन शहर की मस्जिद में नमाज पढ़ी गई और इसके बाद शुरू हुआ एक-दूसरे को बधाई देने का दौर। ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। रमजान में कठिन रोजा रखने के बाद रोजदारों को ईद की खुशी नसीब होती है। ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज अदा करते हैं और अल्लाह से अनजाने में हुई गुनाहों की माफी माँगते हैं। नमाज अदा करने के बाद सभी एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। ईद-उल फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इस ईद में तरह-तरह के पकवानों के साथ अलग-अलग प्रकार की सेवईं बनाई जाती है।
रमजान शरीफ  का आज समापन हो गया है। मुस्लिम धर्मालंबी पूरे माह रोजे और इबादत करने के बाद अल्लाह का शुक्र अदा करने के लिए सुबह ईद उल फित्र की नमाज अदा की। ईदगाहकला रानीताल में मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश मुशाहिद रजा ने नमाज के पहले तकरीर करते हुए कहा कि आज दुनिया में इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ  बहुत कुछ हो रहा है। हमें सब्र रखना चाहिए। हालात ऐसे किए जा रहे हैं कि, मजबूर हो जाएं, लेकिन इसके बावजूद कोई भी गलत कदम नहीं उठाना है। सब्र से रहें और तालीम की ओर ध्यान दीजिए। उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तान के वफादार हैं और हिंदुस्तान के वफादार रहेंगे। मोबाईल को लेकर उन्होंने कहा कि मोबाईल आज बीमारी बन चुका है। इसलिए इस पर पाबंदी लगाना जरूरी है। नमाजोपरान्त मुस्लिम बंधु आपस मे गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की।
गोहलपुर मोमिन ईदगाह – मोमिन ईदगाह गोहलपुर में प्रात: 8 बजे ईद उल फित्र की नमाज अदा की गई। हाफिज़ मुहम्मद ताहिर साहब ईद की नमाज अदा कराई।
सदर गढ़ा – ईदगाह सदर बाजार मे प्रात: 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की। मौलाना जियाउर रजा चाँद कादरी ईद की नमाज अदा कराई। उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा ईदगाह मे प्रात: 10 : 30 बजे ईद की नमाज हाफिज़ कारी मौलाना अमीर अशरफ  अदा कराई। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि वतन से मुहब्बत नबी का पै$गाम है, लिहाज़ा हम अपने देश भारत की आन बान शान के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तत्पर हैं, जरूरत पडऩे पर हम सरहद की निगरानी व निगहबानी के लिए भी तैयार हैं।
शिया जामा मस्जिद – शिया जामा मस्जिद जाकिर अली फूटाताल मे प्रात: 10 बजे मौलाना सैय्यद हैदर मेहंदी साहब ईद की नमाज अदा की गई।
रानीताल ईदगाह पहुँचे कांंगे्रस नेता – रानीताल में ईद की नमाज होने के बाद कांगे्रस लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव, विधायक लखन घनघोरिया सहित अन्य कांगे्रस नेता ईद की मुबारकबाद देने पहुँचे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » हम हिंदुस्तान के वफादार हैं और वफादार रहेंगे-मौलाना
best news portal development company in india

Top Headlines

400 हिंदुओं की अस्थियाँ पाक से आईं, 22 को हरिद्वार में विसर्जन होगा

समूह के सदस्यों की महाकुंभ में जाकर स्नान करने की इच्छा अमृतसर,(एजेंसी/जयलोक)। पाकिस्तान से करीब 400 हिंदुओं की अस्थियां लेकर

Live Cricket