Download Our App

Follow us

Home » कानून » अव्यवस्थित यातायात : भाजपा नगर अध्यक्ष और ग्वारीघाट टीआई के बीच धक्कामुक्की, नोंकझोंक

अव्यवस्थित यातायात : भाजपा नगर अध्यक्ष और ग्वारीघाट टीआई के बीच धक्कामुक्की, नोंकझोंक

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीएसपी भी पहुंचे मौके पर

2 घंटे से यातायात को सामान्य करने में खुद ही लगे थे अध्यक्ष प्रभात साहू पुलिस थी नदारत

जबलपुर ( जय लोक)। प्रतिदिन नर्मदा दर्शन के लिए जाने वाले हजारों लाखों श्रद्धालुओं की सूची में पूर्व महापौर वर्तमान भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू भी शामिल है। रोजाना की तरह आज भी भाजपा नगर अध्यक्ष अपने कुछ साथियों शशिकांत शुक्ला रवि साहू डॉ शुभम अवस्थी आदि के साथ ग्वारीघाट दर्शन करने पहुंचे थे। लेकिन घाट पर किसी भी प्रकार की पुलिस व्यवस्था न होने के कारण आज भी आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया था। काफी देर तक जाम में फंसे रहने के बाद प्रभात साहू स्वयं अपने साथियों के साथ वहां से नीचे उतरे और लगभग 2 घंटे तक वाहनों को व्यवस्थित कर यातायात को सुचारु करने में जुट गए। प्रभात साहू इसके पहले भी कई बार नर्मदा घाट वाली सड़क पर अव्यवस्थित यातायात को सुधारते हुए नजर आ चुके हैं । आज भी 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची इसी दौरान वहां ग्वारीघाट टीआई मरावी भी पहुंचे और अव्यवस्थित यातायात की बात पर पूर्व महापौर प्रभात साहू से उलझ पड़े। एक महिला की कार बीच सड़क पर रुक गई थी जिसे व्यवस्थित करने के लिए प्रभात साहू ने उसे महिला से कहा कि वह नीचे उतर जाए वह अपने ड्राइवर से उनकी गाड़ी को व्यवस्थित रूप से लगवा देते हैं । इसही बीच टी आई मरावी वहां पहुंचे और प्रभात साहू को ना पहचानते हुए उनसे बदसलूकी करने लगे । प्रभात साहू ने अपना परिचय दिया उसके बावजूद भी थाना प्रभारी के तेवर नहीं बदले और मामला बिगड़ता गया और धक्का मुक्की तक पहुँच गया इनके बीच में तीखी नोंक झोंक भी हुई । काफी गहमागहमी का माहौल निर्मित होने की सूचना मिलते ही पहले सीएसपी और  फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा भी मौके पर पहुंचे और नगर अध्यक्ष प्रभात साहू से पूर्ण चर्चा कर उनकी बात को समझा। प्रभात साहू का कहना है कि घाट की ओर आने वाले रास्ते में सिर्फ 100 से दो डेढ़ सौ मीटर का ऐसा बॉटल नेक बनता है जहां पर वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति होती है अगर यहां नियमित रूप से शाम के वक्त जब भीड़ अधिक होती है पुलिस बल मौजूद रहेगा तो यह स्थिति नहीं बनेगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही यह पूर्ण व्यवस्था निर्मित कर दी जाएगी। नगर अध्यक्ष के साथ विवाद की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अंचल सोनकर, शशिकांत गुप्ता 5- 6 पार्षद मंडल अध्यक्ष बड़ी संख्या में लोग ग्वारीघाट पहुंच गए थे और थाना प्रभारी के अभद्र व्यवहार की निंदा कर इसकी शिकायत भी की।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » अव्यवस्थित यातायात : भाजपा नगर अध्यक्ष और ग्वारीघाट टीआई के बीच धक्कामुक्की, नोंकझोंक
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket