जबलपुर (जय लोक)। जैन कल्याण उच्चतर माध्यमिक शाला जवाहरगंज खोवा मंडी जबलपुर की जैन समाज की एक ऐसी संस्था जो सन 1942 में स्थापित हुई, और जिसमें आज तक निम्न और मध्यमवर्गी परिवारों की बेटियां पढ़ाई करती हैं। विगत दिवस 12ह्लद्ध क्लास बोर्ड के एग्जाम के रिजल्ट आये जिसमे पलक साहू 93.2त्न, साक्षी शुक्ला 84.4त्न , रितिका सोंधिया 76.8त्न, साक्षी शुक्ला एवं रितिका सोधिया जिन्होंने क्रमश: पिता और अपनी माँ को कोरोना में खोया, बड़े संघर्षों से जीवन यापन करने वाले बच्चे आज अपनी पढ़ाई को पूरे करते हुए मेरिट में अपना स्थान प्राप्त किए हैं। जैन कन्या शाला उनकी उपलब्धि पर अत्यधिक गौरवान्वित है । जैन कन्या शाला की प्राचार्य श्रीमती वंदना जैन के अथक प्रयासों से स्टेय जैन कन्या शाला ट्रस्ट कमेटी जो की सदा इन गरीब निर्धन बच्चों की आर्थिक मदद भी करते हैं ।सहयोग रहता है साथ ही अखिल भारतीय महिला परिषद की समस्त शाखाओं से सहयोग मिलता है वर्तमान में जैन पूत्री शाला लोगों से दान लेकर ही इसको संचालित कर पा रही है ।