Download Our App

Follow us

Home » कानून » कब्रिस्तान में निर्माणाधीन अवैध पानी टंकी के मामले में नोटिस जारी

कब्रिस्तान में निर्माणाधीन अवैध पानी टंकी के मामले में नोटिस जारी

हाईकोर्ट पहुँचा वक्फ कब्रिस्तार मंडी मदार टेकरी का मामला

जबलपुर (जय लोक )
वक्फ  कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी जबलपुर के स्वामित्व की वक्फ  सम्पति जो कि खसरा नंबर 333/334, पटवारी हल्का नंबर 24/2, नंबर बंदोबस्त 601, ग्राम-गोहलपुर, जिला- जबलपुर जो कि राजस्व अभिलेखों सहित वक्फ  रिकॉर्ड में वक्फ  सम्पति कब्रिस्तान मदार टेकरी के नाम दर्ज है, जिसपर क्षेत्रीय पार्षद की अनुशंसा पर नगर निगम जबलपुर द्वारा अवैध रूप से वक्फ  सम्पति पर 900 किलो लीटर क्षमता की ओवरहेड वॉटर टैंक का निर्माण किया जा रहा है जिसके विरुद्ध वक्फ कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी इंतेजामिया कमेटी जबलपुर द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में निर्माणाधीन अवैध पानी टंकी निर्माण रोकने याचिका दायर की गई। वक्फ  कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी इंतेजामिया कमेटी के सचिव मोहम्मद इकरार फैज़ान ने बताया कि उक्त वक्फ  कब्रिस्तान में क्षेत्रीय पार्षद गुलाम हुसैन द्वारा 32 हरे भरे पेड़ो को बगैर अनुमति अवैध रूप से काटने और उसकी लकड़ी बेचने तथा उक्त निर्माण हेतु कई कब्रों को ध्वस्त करते बगैर मध्यप्रदेश वक्फ बोडज़् भोपाल की अनुमति के वक्फ  कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी में अवैध पानी टंकी निर्माण प्रारंभ किए जाने से व्यथित होकर कमेटी द्वारा हाईकोर्ट में इसके विरुद्ध याचिका दायर की गई। जिस पर सुनवाई करते हुए  उच्च न्यायालय के जस्टिस मनिन्दर सिंह भट्टी द्वारा नगर निगम जबलपुर सहित कलेक्टर जबलपुर, मध्यप्रदेश वक्फ  बोर्ड भोपाल, डॉ. सनवर पटेल अध्यक्ष मध्यप्रदेश वक्फ  बोर्ड और ठक्करग्राम वार्ड के क्षेत्रीय पार्षद गुलाम हुसैन को नोटिस जारी करते जवाब तलब किया गया है। याचिकाकर्ता वक्फ  कब्रिस्तान मंडी मदार टेकरी इंतेजामिया कमेटी की ओर से अधिवक्ता तकमील नासिर ने पैरवी की वही म.प्र. शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने पैरवी की।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » कब्रिस्तान में निर्माणाधीन अवैध पानी टंकी के मामले में नोटिस जारी
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket