Download Our App

Follow us

Home » जबलपुर » केंद्र से चालू होंगी उड़ानें राकेश सिंह हमारे सक्षम नेता : जबलपुर के साथ नहीं होने देंगे अन्याय

केंद्र से चालू होंगी उड़ानें राकेश सिंह हमारे सक्षम नेता : जबलपुर के साथ नहीं होने देंगे अन्याय

जबलपुर (जय लोक )। डुमना विमानतल में उड़ानों की प्रभावित हुई  संख्या और जबलपुर पर इसके असर के संबंध में जय लोक ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नेता सोनू बचवानी से चर्चा की। युवा नेता सोनू बचवानी ने अपना एक स्मरण साझा करते हुए बताया कि यह उनका व्यक्तिगत अनुभव है कि जब वह दिल्ली में वरिष्ठ नेता राकेश सिंह के एक पारिवारिक कार्यक्रम में उपस्थित थे, तब उन्होंने श्री सिंह के व्यापक स्तर पर स्थापित संबंधों और संपर्कों की गरिमा को देखा और इस बात का एहसास किया कि जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे महाकौशल को एक प्रभावी नेतृत्व मिला है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए उनके साथ-साथ तकरीबन 500 संसदीय सदस्यों ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। यह इस बात का प्रमाण है कि जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे महाकौशल को एक सक्षम और प्रभावी संवेदनशील नेतृत्व के रूप में राकेश सिंह जैसे जनप्रतिनिधि मिले।
श्री बचवानी ने कहा कि हमें पूरी आशा है कि हमारा सक्षम नेतृत्व जबलपुर के साथ-साथ पूरे महाकोशल के हितों की रक्षा करेगा और अन्याय नहीं होने देगा। वरिष्ठ नेता राकेश सिंह ने 20 सालों में केंद्र शासन के समक्ष जिस प्रकार से जबलपुर का प्रतिनिधित्व किया और विकास कार्य प्रारंभ करवाए इस परिपाटी को हमारे नवनिर्वाचित होने जा रहे सांसद आशीष दुबे भी आगे बढ़ाएंगे। वरिष्ठ नेता राकेश सिंह के अनुभव और मार्गदर्शन का पूरा लाभ लेते हुए आशीष दुबे भी जबलपुर के विकास के कार्यों को और गति प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। डुमना विमानतल में उड़ानों से संबंधित मामले में भी जल्द ही राकेश सिंह एवं अन्य नेताओं के प्रयासों से व्याप्त अड़चनें दूर होंगी और पुन: जबलपुर को पूरी एयर कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे जबलपुर के बाहर पढ़ रहे या नौकरी कर रहे युवाओं सहित सभी को इसका पूरा लाभ मिलेगा। सोनू बचवानी ने कहा कि हम यह मानते हैं कि जबलपुर का सक्षम प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ नेता श्री सिंह के माध्यम से आगे भी सही मुकाम तक जबलपुर की बात पहुँचेगी और डुमना विमानतल से दिल्ली मुंबई सहित अन्य शहरों की नियमित उड़ान प्रारंभ हो जाएंगी। 2004 से लेकर 2024 तक 20 साल के अपने संसदीय कार्यकाल में बतौर सांसद वरिष्ठ नेता राकेश सिंह ने भाजपा द्वारा दी गई जनसेवा की जवाबदारी का निर्वहन करते हुए जबलपुर को डुमना विमानतल, रेलवे ब्रॉडगेज परियोजना और फ्लाई ओवर जैसे बड़े कामों के साथ-साथ 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य करवाने में सफलता पाई हैं । भाजपा के युवा नेता सोनू बचवानी का कहना है कि यह बिल्कुल सत्य है कि डुमना विमानतल से उड़ानों की कम हुई संख्या को लेकर हर वर्ग चिंतित है। सभी इस बात की माँग कर रहे हैं कि जो उड़ानें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु कोलकाता, अहमदाबाद ,भोपाल, इंदौर आदि शहरों के लिए नियमित रूप से प्रारंभ हुई थीं उन्हें फिर से प्रारंभ किया जाए। वर्तमान में कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह जबलपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने व्यापक स्तर पर केंद्र सरकार में अपने संपर्क और संबंध स्थापित किए हैं। डुमना के विस्तार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप राकेश सिंह की पहल पर विमानन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय एवं अन्य संबंधित विभागों से पूरी रूपरेखा तय हुई थी। यहां तक की सांसद रहते हुए श्री सिंह के प्रयासों से ही विमानन कंपनियां डेक्कन एयरवेज, इंडिगो स्पाइसजेट के वरिष्ठ अधिकारियों को जबलपुर आमंत्रित कर उन्हें सभी संभावनाओं से अवगत कराया गया था और इसी आधार पर कई विमान कंपनियों ने अपनी नियमित उड़ानें जबलपुर से प्रारंभ की थी। यह तो तय है कि पूर्व सांसद कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह जबलपुर के साथ अन्याय नहीं होने देंगे एवं भविष्य में उनके प्रयासों से ही बंद हुई विभिन्न रूट की उड़ानें जल्द प्रारंभ हो पाएंगी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » केंद्र से चालू होंगी उड़ानें राकेश सिंह हमारे सक्षम नेता : जबलपुर के साथ नहीं होने देंगे अन्याय
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket