Download Our App

Home » Uncategorized » गैस टैंकर के धमाके ने तबाह कर दिया एक किलोमीटर का क्षेत्र

गैस टैंकर के धमाके ने तबाह कर दिया एक किलोमीटर का क्षेत्र

प्रशासन ने अब तक 8 मौतों की पुष्टि की और बढ़ेगी संख्या

राजस्थान। जयपुर के भांकरोटा इलाके में आज शुक्रवार सुबह एक भयानक सडक़ हादसा हुआ। यह घटना तब हुई जब एक सीएनजी टैंकर और दूसरे टैंकर की टक्कर हो गई। यह हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। हादसे के बाद सडक़ पर तबाही का मंजर छा गया। टक्कर के कारण आग लग गई, जिसमें करीब 30 वाहन जलकर खाक हो गए। घटना इतनी भयावह थी कि कई गाडिय़ों का अस्तित्व तक खत्म हो गया।

मौत का आंकड़ा –

प्रशासन ने अब तक 8 मौतों की पुष्टि की है। हालांकि, स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 15 से अधिक हो सकती है। इस आंकड़े के और बढऩे की संभावना है, क्योंकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। टैंकर ने यू-टर्न लेने की कोशिश की, तभी जयपुर से आ रहे दूसरे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि आग भडक़ उठी।
पेट्रोल पंप के नजदीक खड़े ट्रक हुए खाक – टक्कर के बाद लगी आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। सडक़ के किनारे खड़े कई वाहन पूरी तरह जल गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए।

बचाव में जुटा प्रशासन –

घटना के तुरंत बाद प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

मचिस से भरा था कंटेनर –

अमर उजाला ने आटो चलाने वाले शत्रुघन शाह  से बातचीत की। उसका कहना है कि जहां हादसा हुआ, वहां रेडलाइट के पास गैस ही गैस थी। गैस कोहरे की तरह दिख रही थी। वहां उसका आटो खड़ा हुआ था। वो बचने के लिए भागा तब भी उसका चेहरा जल गया। जिस तरफ गैस थी, वहां से कुछ देर बाद  बम के फटने जैसी आवाजें आईं।

गलत कट की वजह से हादसा –

हादसे के चश्मदीद संदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि जहां हादसा हुआ है, वहां सडक़ पर गलत कट दिया गया है। इसी कट की वजह से  हादसा हुआ है। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी एक दुर्घटना इसी जगह पर हुई थी। उसमें भी गैस टैंकर था।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » गैस टैंकर के धमाके ने तबाह कर दिया एक किलोमीटर का क्षेत्र