जबलपुर (जयलोक)। चरगवाँ थाना अंतर्गत रहने वाले एक परिवार के पति पत्नी और दो बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। देर रात दो बजे जब परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी कुछ लोग उनके घर के बाहर पहुँचे और घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गनिमत तो यह रहीं समय पर परिवार वालों को इसकी जानकारी मिल गई और वे किसी तरह बच गए। यह वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चरगवां में रहने वाले गनमत चक्रवर्ती और उनके परिवार को देर रात दो बजे जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया। गनपत ने पुलिस को बताया कि वह पेशे स मजदूर हैं। कल रात जब परिवार के लोग सो गए थे तभी कुछ लोग हाथ में पेट्रोल से भरी कुप्पी लेकर उनके घर के बाहर पहुँचे। कुप्पी में भरा पेट्रोल उसके घर पर डाल दिया और आग लगा दी।
