Download Our App

Home » दुनिया » जमकर भडक़ी लॉस एंजेलिस की आग में 5000 इमारतें नष्ट

जमकर भडक़ी लॉस एंजेलिस की आग में 5000 इमारतें नष्ट

लॉस एंजेलि। अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है। इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है। आग 2900 एकड़ के दायरे में फैली हुई है और लगातार इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। आग से हॉलीवुड में हंगामा मचा है। कमला हैरिस से लेकर पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स और मैंडी मूर जैसे सेलिब्रिटीज के घरों पर खतरा मंडरा रहा है।
सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी आग ने देखते ही देखते छह और जंगलों को अपनी जद में ले लिया था लेकिन अब खबर है कि दो और जंगलों तक ये आग फैल गई है। आग जंगलों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बड़े पैमाने पर इससे रिहायशी इलाके तबाह हो गए हैं। अनुमान है कि आग से 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। मरने वालों की संख्या भी बढक़र 7 हो गई है। लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है। इस आग से 20,000 एकड़ का इलाका जलकर खाक हो गया है। इस जंगल के छह फीसदी हिस्से को बुझा दिया गया है। बाकी जंगलों की आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड लगातार पानी की कमी से जूझ रहा है। आग बुझाने के लिए 60 और कंपनियों को मुस्तैद किया गया है। आग से लॉस एंजेलिस को 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है।आग की वजह से अब तक लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आग से सुलगते घर, चीखते-चिल्लाते लोग, दहशत में भागते जानवरों को देखा जा सकता है। हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है।
अमेरिका के जंगलों में लगी आग ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है। रिकॉर्ड संख्या में फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीमें आग बुझाने में लगी है। हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ये आग बुझने के बजाए तेजी से फैल रही। इसकी वजह है कि तूफानी हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। हवाओं के दिशा बदलने से भी आग लगातार अलग-अलग जगहों पर फैल रही है। रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन का काम जोरों शोरों पर चल रहा है। अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है।

 

मप्र माइनिंग कॉरपोरेशन पर 150 करोड़ का संकट

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » जमकर भडक़ी लॉस एंजेलिस की आग में 5000 इमारतें नष्ट