Download Our App

Follow us

Home » अपराध » जाँच से पता चलेगी बम विस्फोट की हकीकत : राष्ट्रीय जाँच एजेंसियों की रिपोर्ट से खुलेगा राज

जाँच से पता चलेगी बम विस्फोट की हकीकत : राष्ट्रीय जाँच एजेंसियों की रिपोर्ट से खुलेगा राज

जबलपुर (जयलोक)
शमीम कबाड़ी के बड़े कबाडख़ाने में बम विस्फोट की वारदात को हुए आज पाँच दिन हो गए हैं। बम विस्फोट इतना भयावह रहा कि दो मजदूरों के कुछ अंग ही मिल पाए हैं। इस कबाडख़ाने में देश के सुरक्षा संस्थानों में बनाए जाने वाले गोला बारूद और बम के स्क्रैप बड़ी संख्या में पाए गए जिससे यह विस्फोट हुआ इसलिए जाँच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियोंं को जाँच का जिम्मा सौंपा गया है। इन जाँच एजेंसियों की रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट की हकीकत सामने आ जाएगी। वहीं दूसरी ओर डीआईजी टी.के विद्यार्थी ने शमीम कबाड़ी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित कर दिया है। शमीम कबाड़ी के कारखाने में आज वहां पर मिले बमों के खाली खोखों आदि को नष्ट करने की कार्रवाही की जानी थी जो किसी कारणवश टल गई है।
खजरी बायपास कबाड़ ब्लास्ट मामले में अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब जाँच एजेंसियों के रिपोर्ट के बाद ही मिल सकेगा। रजा मेटल इंडस्ट्रीज में ब्लॉस्ट कैसे हुआ, किस एक्सप्लोसिव से हुआ, जिस बम से हुआ वो स्कै्रप में गलती से आया या साजिशन लाया गया। स्कै्रप किसी सुरक्षा संस्थान से आया या एलपीआर (लांग पू्रफ  रेंज परीक्षण स्थल) से स्कै्रप के जरिये पहुंचा ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब मिलना जरूरी समझा जा रहा है। जिसकी वजह से अब जिला प्रशासन और पुलिस की जांच भी एक तरह से रुकी हुई है। एनआईए और एनएसजी की रिपोर्ट के बाद ही विस्फोट की स्थिति साफ  होगी और जाँच को दिशा मिलेगी।
जाँच में मिले एक्सप्लोसिफ  के सेम्पल फारेंसिक जाँच के लिये भेजे गये हैं। वहीं देश भर की अलग अलग निर्माणियों से बीते एक साल में स्कै्रप से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे गये हैं। दोनों एजेन्सियों की रिपोर्ट मई के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
फिर रिमांड पर ले सकती है पुलिस
पुलिस ने इस मामले में शमीम के लडक़े फहीम और उसके पार्टनर सुल्तान को हिरासत में लिया था। दोनों की रिमांड पूरी हो रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस 1 सप्ताह की और रिमांड के लिये आवेदन दे सकती है। वहीं यह भी संभावना है कि राष्ट्रीय एजेन्सियों की रिपोर्ट आने तक दोनों को जेल भेज दिया जाए। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस फिर से रिमांड के लिये आवेदन कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों आरोपियों से अब तक कुछ खास जानकारी नहीं निकाल पाई है। दोनों की सुई वहीं अटकी है कि स्कै्रप में आई किसी वस्तु जिसमें विस्फोटक थे, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ।
फरार शमीम की तलाश जारी
शमीम कबाड़ी फरार है उसकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने जबलपुर, नरसिंहपुर से लेकर इलाहबाद तक कई जगह छापेमारी की है। लेकिन उसका फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं शमीम की गिरफ्तारी के लिए ईनाम भी घोषित हो चुका है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » जाँच से पता चलेगी बम विस्फोट की हकीकत : राष्ट्रीय जाँच एजेंसियों की रिपोर्ट से खुलेगा राज
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket