Download Our App

Follow us

Home » शिक्षा » जीएस कॉलेज के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कल होगा हीरक जयंती समारोह

जीएस कॉलेज के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कल होगा हीरक जयंती समारोह

जबलपुर (जय लोक)। शहर की पहचान गोविंदराम सक्सेरिया अर्थ वाणिज्य महाविद्यालय अपने  75 वर्ष पूर्ण हो जाने पर हीरक जयंती समारोह कल 4 में को आयोजित करने जा रहा है। यह मध्य भारत का प्रथम वाणिज्य महाविद्यालय है। वर्ष 1948 में यह प्रारंभ हुआ था। वर्तमान समय में इस महाविद्यालय में कई प्रकार के विषयों का अध्ययन करवाया जा रहा है और उससे संबंधित पाठ्यक्रम संचालित होते हैं। इस महाविद्यालय से शिक्षित 167 चार्टर्ड अकाउंटेंट, एवं अनेक उद्योगपति व राजनेता आज अपने अपने क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। हीरक जयंती समारोह कल सुबह 10:30 प्रारंभ होगा जिसमें पूर्व न्यायमूर्ति श्री सत्य रंजन धर्माधिकारी, श्री आशुतोष धर्माधिकारी, डॉ अमरेंद्र पांडे सारस्वत अतिथि के रूप में शामिल होंगे।  महाविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा का स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात छात्र छात्राओं को खेलकूद, साहित्यिक प्राकृतिक, एनसीसी,   एनएसएस  क्षेत्र के अंतर्गत पदक वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण आयोजित किया गया है। महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह वितरण का कार्यक्रम भी होगा सहयोगी को भी सम्मान किया जाएगा। महाविद्यालय के पूर्व एवं प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण को उनके सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।  कल हेरिटेज वॉक और मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में शाम को दीप प्रजनन एवं सरस्वती वंदना का कार्यक्रम 6:00 आयोजित किया जाएगा।
द्वितीय चरण के अतिथियों में श्री रघुनाथ ए माश्लेकर , शेखर बजाज संजय भार्गव अमरेंद्र पांडेय डॉ सुनील पाहवा  शामिल होंगे।  द्वितीय चरण में विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। मुक्त जानकारी आज पत्रकार वार्ता में प्राचार्य डॉ सुनील पाहवा एवं कार्यक्रम प्रभारी नीरज कुमार केसरवानी, विनोद मिश्रा आदि ने दी।
Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » शिक्षा » जीएस कॉलेज के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कल होगा हीरक जयंती समारोह
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket