जबलपुर (जयलोक)।
जबलपुर ऑब्स्टेट्रिक्स एवं गायनोकोलाजिकल सोसायटी की नई कार्यकारिणी समिति ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। फोग्सी अध्यक्ष डॉ. जयदीप टाँक एम्पॉग्स अध्यक्ष, डॉ. कविता सिंह एवं सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा के उपस्थिति में सभी सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष पद डॉ. प्रज्ञा अम्लान हर्षे एवं सचिव पद डॉ. जिज्ञासा डेंगरा ने ग्रहण किया। कार्य समिति के अन्य सदस्य डॉ. राखी बाजपाई, कोमल जैन, डॉ. भारती साहू, डॉ. श्वेता सिरसकर, डॉ. रोमा नाग, डॉ. दीपशिखा साहू, डॉ. निधि जैन, डॉ. कावेरी शॉ पटेल एवं डॉ. कीर्ति पटेल हैं। कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा मेडल एक्सचेंज किया गया एवं मिमांसा नामक मासिक बुलेटिन का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयदीप टांक, स्पेशल गेस्ट डॉ. कवितां सिंह अध्यक्ष एवं सीएमएच डा.ॅ संजय मिश्रा थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जिज्ञामा डेंगरा ने किया।