दमोह
दमोह रे लवे स्टेशन पर शनिवार सुबह 6 बजे एक अज्ञात आरोपी ने मां की गोद में सो रहे ढाई महीने के बच्चे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने मां और पिता के साथ भी मारपीट की और फिर फरार हो गया।
दंपति ने जीआरपी पुलिस से मदद मांगी, उसके बाद चौकी पहुंचकर केस दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार दमोह के मडियादो थाना के घोघरा गांव में रहने वाला 21 साल का लेखराम आदिवासी दिल्ली में मजदूरी करता है। शनिवार सुबह वह गोंडवाना एक्सप्रेस से अपनी पत्नी रामसखी और ढाई माह के बच्चे शिवम के साथ दमोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर उतरा था। इसी दौरान काले कलर का कुर्ता और भगवा कलर की धोती पहने एक अज्ञात आरोपी आया और उसने मां की गोद में सो रहे बच्चे को लेकर मारपीट शुरू कर दी। साथ ही बच्चे की मां को भी पीटना शुरू कर दिया। लेखराम बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की और वहां से फरार हो गया।
