जबलपुर (जय लोक)। माढ़ोताल थाना अंतर्गत हुई फर्जी और नकली लूट की घटना की आड़ में अपनी 25 साल की गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले पति और सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने वाले अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में नया खुलासा करते हुए पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पति शुभम चौधरी ने अपने ही एक मुँह बोले भांजे शिबू चौधरी को अपनी पत्नी रेशमा की हत्या करने के लिए 60 हजारों रुपए की सुपारी दी थी। शुभम अपनी पत्नी को पिछले 6 महीने से मारने की योजना बना रहा था। सुपारी के 20 हजार रुपए एडवांस भी दिए गए थे। इस हत्याकांड में दो और आरोपी प्रहलाद ठाकुर और अनुराग कुशवाहा भी शामिल हुए जिन्हें शिबू ने इस हत्या के लिए तैयार किया था। चारों ने मिलकर गर्भवती रेशमा चौधरी की हत्या की। पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई। घटना के बाद से ही पुलिस को इस कहानी और शुभम के बयान पर संदेह था। पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से इस पूरे मामले की जाँच करवाई तो कहानी कुछ और ही निकल कर सामने आई। दौरान विवेचना के पति शुभम चौधरी से घटना के सम्बंध में विस्तार से पूछताछ की गई तो पति बार बार घटना के सम्बंध में जानकारी बदल रहा था, जिस जगह पर पति के द्वारा अज्ञात लुटेरों के द्वारा घटना घटित करना बतायी गयी वहां न तो कोई गवाह मिला न ही सीसी टीव्ही फुटेज खंगालने पर कोई जानकारी मिली।
पति शुभम चौधरी द्वारा जो जाने का रास्ता बताया गया उस रास्ते के सीसीटीव्ही फुटेज में बुलेरो वाहन जाता हुआ नहीं दिखा। विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर संदेही पति शुभम से सघन पूछताछ की गयी तो शुभम ने अपने साथी प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी के साथ मिलकर पत्नि की गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार किया। शुभम् ने बताया कि अन्य एक महिला से उसके अवैध संबंध थे जिसको लेकर पत्नी आये दिन वाद-विवाद करती थी जिससे वह काफी समय से पत्नि से परेशान था।
ग्राम मोहनिया में की थी हत्या- योजना के मुताबिक पत्नी को घूमाने ले जाने के बहाने से ग्राम मोहनिया के पास टोला ले जाकर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर पत्नि रेशमा चौधरी की गला घोट कर हत्या कर दी।
इसके एवज में प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी को कुल 60,000/-रुपये देने का वादा किया था एडवांस के रूप में 20 हजार रूपये दे दिये थे। आरोपी प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी को सरगर्मी से तलाश कर घेराबंदी कर पकडा गया है।
नया खुलासा- शुभम ने भांजे को पत्नी की हत्या के लिए दी थी 60 हजार की सुपारी,6 महीने से बना रहा था पत्नी को मारने की योजना
Post Views: 824
RELATED LATEST NEWS
पीएम रिपोर्ट से खुलेगा परियट नदी में मिले शव की मौत का राज,शव की नहीं हुई शिनाख्त
October 6, 2024
4:35 pm
कल पंचमीं को पूरे शहर में स्थापित होंगी दुर्गा प्रतिमाएं,
October 6, 2024
4:30 pm
Top Headlines
मित्रसंघ के संस्थापक अजित वर्मा जी ने 1971 से शुरू किया था समाधि पर बलिदान दिवस का आयोजन: जबलपुर से शुरू हुए दुर्गावती की स्मृति रक्षा के प्रयास
October 6, 2024
5:09 pm
@सच्चिदानंद शेकटकर, अध्यक्ष मित्र संघ दैनिक (जयलोक)। मातृभूमि की रक्षार्थ अपने प्राणों का बलिदान करके, अपने लहू
पीएम रिपोर्ट से खुलेगा परियट नदी में मिले शव की मौत का राज,शव की नहीं हुई शिनाख्त
October 6, 2024
4:35 pm
कल पंचमीं को पूरे शहर में स्थापित होंगी दुर्गा प्रतिमाएं,
October 6, 2024
4:30 pm
हाईकोर्ट के निर्देशों की अब मानना करनी कलेक्टर और अपर कलेक्टर के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
October 6, 2024
4:23 pm