जबलपुर / नरसिंहपुर जय लोक । नरसिंहपुर जबलपुर स्टेशन के बीच में पड़ने वाले साली चौका स्टेशन पर आज शाम ५ बजे गुजरती हुई एक ट्रेन अचानक मेन लाइन की पावर सप्लाई टूट जाने के कारण रुक गई। यह घटना अप ट्रैक पर हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय से एक डीजल इंजन और सुधार कार्य करने के लिए टीम को तत्काल रवाना कर दिया गया था। समाचार लिखे जाने तक टीम अपना काम कर रही थी मगर सुधार कार्य देर शाम तक पूरा होने की आशा व्यक्त की गई है। इस ही बीच छोटे से स्टेशन साली चौका पर पानी ,नाश्ता ना मिलने के कारण ट्रेन में फंसे यात्री परेशान होते नजर आए। बहुत से लोगों ने स्टेशन के बाहर मार्केट का रुख किया। समाचार लिखे जाने तक सुधार कार्य जारी था जिसके देर शाम तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। इस घटना के बाद से दोनों ओर से आने जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है दोनों ही ट्रैक पर ट्रेन खड़ी हुई है।