
दो दशक पुराना है मामला
चतरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बसपा प्रत्याशी नागमणि को पुलिस ने उस वक्त् गिरफ्तार कर लिया जब वे अपना नामांकन भरने गए थे। 2014 में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार हुए नागमणि की पुलिस से काफी देर तक बहस होती रही। पूर्व मंत्री मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। चतरा के सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को संबोधन के दौरान रोका तो नागमणि थाना प्रभारी से ही उलझ गए। वह पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाने लगे। इसके बाद न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर थाना प्रभारी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नागमणि की गिरफ्तारी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि की गिरफ्तारी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में ईटखोरी थाना में दर्ज पुराने मामले को लेकर की गई है। कांड संख्या 20/2014 में पुलिस को इनकी तलाश थी। इस बाबत इनके विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारंट निर्गत था। गिरफ्तारी के बाद नागमणि पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।


Author: Jai Lok
