पार्षद जीतू कटारे ने चलवाई जेसीबी, वार्डवासियों को मिली राहत
जबलपुर (जयलोक)। एक सनकी युवक ने नाला पूरकर वहाँ मकान बनाने की योजना बनाई। लेकिन उक्त युवक से जब पार्षद जीतू कटारे ने प्लॉट के दस्तावेज दिखाने को कहा तो युवक अभद्रता करने लगा। जिसके बाद पार्षद ने वार्डवासियों की समस्याओं को देखते हुए जेसीबी की मदद से नाले को फिर से खुलवाया। महाराणा प्रताप वार्ड में नवनिवेश कालोनी गंगानगर का मुख्य नाला जिससे पानी निकासी होती है उस नाले में त्रिलोक सिंह नामक युवक ने नाले को पूरकर वहाँ प्लाट बना लिया। जिसकी जानकारी पार्षद जीतू कटारे को लगते ही वे वहां पहुँचे और युवक से इस संबंध में चर्चा की। जिसके बाद त्रिलोक सिंह का कहना है कि यह प्लाट हमारा है जब उससे दस्तावेज दिखाने को कहा तब वह बगलें झांकने लगा। जिसकी जानकारी आयुक्त प्रीति यादव, भवन अधिकारी अजय शर्मा, अतिक्रमण शाखा प्रभारी सागर बोरकर एवं थाना संजीवनी नगर को दी गई। जिसमें यह बताया गया कि अगर यह नाला नहीं खुलेगा तो घरों के गंदा पानी के निकासी के लिए रास्ता नहीं मिलेगा जिससे यह पानी लोगों के घरों में ही भर जाएगा। शिकायत के 4:30 घन्टों के बाद भी कोई अधिकारी नहीं आया। अधिकारियों के नाम पर मात्र संभागीय अधिकारी कृष्ण पाल रावत उपस्थित रहे। अब इस नाले को पार्षद स्वयं जेसीबी की मदद से खुलवाया। जिससे रहवासियों को राहत मिलेगी। नाला खुलवाते समय बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित हुए। मौके पर अतिक्रमण शाखा दस्ता उपस्थित हुआ। जिस व्यक्ति ने नाले में मोरम डलाई थी वह लोग से काफी अभद्रता भी कर रहा था।
