जबलपुर जय लोक। 14 15 मार्च की दरमियानी रात रेलवे अधिकारी अपने पिता राजकुमार विश्वकर्मा और 8 साल के भाई तनिष्क की अपने प्रेमी के साथ हत्या करने वाली नाबालिक लड़की को जबलपुर पुलिस ने 73 दिन बाद हरिद्वार में एक मंदिर के सामने से गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है जल्द ही पुलिस आरोपी नाबालिक लड़की को लेकर जबलपुर आ जाएगी। इसका प्रेमी मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। उसे भी जल्दी पकड़ने का पुलिस ने दावा किया है।
