चिकित्सा के क्षेत्र में जबलपुर हॉस्पिटल ने पूरे किये 34 वर्ष
जबलपुर (जय लोक)। अभी हाल ही में जबलपुर हॉस्पिटल ने अपनी चिकित्सा सेवा सफर के 34 साल पूरे किए हैं। जबलपुर हॉस्पिटल की सेवाओं और यहां मार्गदर्शन देने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों की उपलब्धि को प्रमाणित और उत्साहित करने वाली एक और उपलब्धि उस वक्त शामिल हो गई जब हाल ही में अपने चर्चित सेवाकाल को पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मलिमथ ने अपने जबलपुर में व्यतीत किए गए कार्यकाल और यहां मिले सहयोग के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए बहुत सी बातें कहीं।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे अरसे से अलग पहचान बनाकर कार्य कर रहे जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ डॉक्टर डी एस बहरानी और वरिष्ठ डॉक्टर राजेश धीरावानी की सेवाओं का उल्लेख करते हुए उनकी सराहना की और उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापन किया। अपने जबलपुर कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्य न्यायाधीश का कई बार जबलपुर हॉस्पिटल में आगमन हुआ। अपने सेवा निवृत्ति समारोह के दौरान उन्होंने डॉ राजेश धीरावानी के द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में किया जा रहे अनुकरणीय प्रयासों के लिए सराहना की।
