जबलपुर (जयलोक)
गोहलपुर में मछली मार्केट के पास एक घर में बंद कमरे में माँ बेटी की लाश मिली है। 45 वर्षीय महिला और उसकी 70 वर्षीय मां के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि मामला रविवार को प्रकाश में आया, शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं। हालंाकि पुलिस इस मामले में आत्म हत्या की आशंका जाहिर कर रही है लेकिन पुलिस का यह भी कहना है कि मौत के असल कारणों का पता पीएम रिपोर्ट से हो सकेगा।
मृतकों की पहचान शिखा साहू 45 वर्ष और श्यामा बाई 70 वर्ष के रूप में हुई है। घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों ने घर से दुर्गंध आने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में दोनों शव बरामद किए। शिखा साहू अपने पति से चल रहे विवाद के कारण अपनी मां के साथ रह रही थी। हालांकि, रहस्य यह है कि शिखा का बेटा पिछले एक सप्ताह से लापता है और उसका कोई अता-पता नहीं है।पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को बुलाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मौतों और बेटे के लापता होने को रहस्य मानकर चल रही है और अधिक जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। कमरे में रोशनी की कमी के कारण जांच चुनौतीपूर्ण रही, जिससे पुलिस के लिए मामला और जटिल हो गया।
माँ बिस्तर पर तो बेटी फाँसी पर लटकी मिली
पुलिस जब कमरे में पहुँची तो वहां उन्हें बेटी की लाश फाँसी पर झूलते मिली तो वहीं माँ का शव बिस्तर पर पाया। पुलिस आत्महत्या और हत्या के बिंदु पर जांच में जुट गई है। मृतक महिला का बेटा कई दिनों से घर से गायब है। पुलिस ने दोनों मृतकों के मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फिहाल पुलिस जांच में वास्तिवक कारणों का खुलासा होगा।
बेटा अहमदाबाद के आश्रम में
पूछताछ में पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि मृतक का बेटा जतिन सन्यासी जीवन व्यतीत कर रहा है। वह अहमदाबाद के एक आश्रम में रहता है। करीब 15 दिनों पूर्व वह अपनी बहन को ससुराल से लेकर आया था और अपनी माँ के पास छोडक़र अहमदाबाद चला गया। अब पुलिस इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बात की जाँच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि जतिन अहमदाबाद के किस आश्रम में रह रहा है।
तीन दिन पहले पड़ोसन से हुई थी बात
पुलिस को पड़ोसियों से यह भी जानकारी मिली है कि तीन दिनों पूर्व बेटी शिखा की पड़ोस में रहने वाली एक महिला से बात हुई थी। जिसमें शिखा ने पड़ोस में रहने वाली महिला को यह बताया था कि उसकी माँ की तबियत खराब चल रही है अगर एम्बुलेंस या किसी प्रकार की मदद की जरूरत होगी तो वह उन्हें बुलाएगी। इसके बाद शिखा को किसी ने नहीं देखा।
दुर्गंध आने पर खुला राज
पिछले दिन दिनों से माँ बेटी को किसी ने नहीं देखा, घर में किसी प्रकार की कोई आवाज भी नहीं आई। ऐसे में पड़ोसियों को किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिला की तबियत खराब रहती थी। इसलिए वह घर से बाहर नहीं आती थी लेकिन उसकी बेटी की पड़ोसियों से बात होती रहती थी। तीन दिनों से जब घर से कोई बाहर नहीं आया और घर से दुर्गंध आने लगी तब इस बात का खुलासा हुआ कि माँ बेटी की मौत हो चुकी है।
बेटी ने की आत्म हत्या तो माँ की मौत कैसे हुई?
पुलिस का कहना है कि बेटी ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या की है, वहीं माँ का शव पलंग पर पाया गया है। लेकिन बुजुर्ग महिला की मौत का रहस्य अब तक बना हुआ है।
इनका कहना है
बंद कमरे में माँ बेटी की लाश मिली है। प्रारंभिक जाँच में यह मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के बेटे की भी तलाश की जा रही है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
राजेश राठौर,
सीएसपी गोहलपुर