संचालक ने बताई हकीकत
जबलपुर (जयलोक)। सोशल मीडिया में विगत दिवस शहर के एक होटल का नाम लेकर मिठाई में कीड़े निकालने का वीडियो वायरल किया गया। विजयनगर दीनदयाल चौक में बडक़ुल मिष्ठान भंडार और रेस्टोरेंट के नाम से स्थित इस होटल को बदनाम करने की साजिश करने वालों ने इसे इस तरीके से वायरल किया कि लोगों ने विश्वास मान लिया। वीडियो जब तेजी से फैला और बडक़ुल होटल के संचालक का पक्ष सामने आया तो यह जानकारी सबको मिली कि वीडिया 3-4 साल पुराना है और यह वीडियो दिल्ली की किसी होटल का बताया जा रहा है। कुछ लोगों ने बदमाशी करते हुए बडक़ुल होटल को बदनाम करने के उद्देश्य से यह कार्य किया है। होटल के संचालक निपुण बडक़ुल ने जयलोक को बताया कि इस हरकत के खिलाफ उन्होंने विजय नगर थाने में लिखित शिकायत भी दी है। पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल के माध्यम से जाँच शुरू कर दी। जिन लोगों ने यह वीडियो प्रसारित किया था उनसे होटल संचालक ने हकीकत बताकर आग्रह कर इस भ्रामक वीडियो को हटवा दिया है।
अब आगे जो भी इस वीडियो को बडक़ुल होटल को बदनाम करने कि हरकत से शेयर करेगा या फॉरवर्ड करेगा उसके खिलाफ पुलिस भी कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होगी। सोशल साइड वाट्सअप पर जारी एक वीडियो ने विजय नगर स्थित बडक़ुल रेस्टारेंट के संचालक सहित पुलिस को परेशान कर दिया। दिल्ली के इस वीडियो को जबलपुर के बडक़ुल रेस्टारेंट का बताकर वायरल किया जा रहा था।