जबलपुर (जय लोक)।
हाल ही में अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल में बगैर डिग्री के शिक्षकों की भर्ती के मामले में तूल पकड़ा था। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर महामंत्री मुजम्मिल अली ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की थी। शिकायत में कहा गया था कि मढ़ाताल में स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य मो. आसिफ के पास ना तो बीएड की डिग्री और नाही एम एड की डिग्री है। बिना डिग्री के ही यह व्यक्ति प्राचार्य की भूमिका में यहां पदस्थ है। जो नियमानुसार भी गलत है और बच्चों के भविष्य के लिए भी हानिकारक है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने संकुल प्राचार्य कमला नेहरू शासकीय शाला से प्राप्त शिकायत की नियमानुसार जांच करवाई।
जांच के दौरान यह पाया गया कि प्राचार्य के पद पर पदस्थ आसिफ के पास यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है लेकिन उनके पास बी एड और एम एड की डिग्री नहीं है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन को प्राचार्य को तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिये हैं।
