जबलपुर (जय लोक)
पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सालीवाड़ा गौर इलाके में कल एक भाजपा के युवा नेता ने एक गरीब शराबी पर जमकर लात घुसे चलाएं और अपनी बहादुरी का परिचय दिया। सालीवाड़ा भाजपा मंडल का अध्यक्ष अजय दुबे गरीब के साथ मारपीट करते हुए कैमरे में कैद हुआ है और यह वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है। दूसरी ओर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार से गुंडागर्दी करने वाले को 18 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए अन्यथा कांग्रेस आंदोलन करेगी। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आज शाम 5:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगी।
मामला कल देर रात का बताया जा रहा है। सालीवाड़ा गौर इलाके में एक युवक मंदिर के बाहर बने फुटपाथ पर सो रहा था। युवक ने शराब पी रखी थी और इसी वजह से भाजपा नेता व मंडल अध्यक्ष अजय दुबे ने गरीब युवक को अपने साथियों के साथ जमकर पीटा। उसके ऊपर अपने साथियों के साथ लात घुसे चलाएं। गरीब युवक अपनी गलती की माफी मांगते हुए बार-बार हाथ पैर जोड़ता रहा लेकिन सत्ता की खुमारी में चूर भाजपा के युवा नेता को किसी प्रकार का कोई भय नहीं था और वह जानवरों की तरह इस गरीब आदमी की मामूली सी बात पर पिटाई करता रहा। वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है। बरेला थाना प्रभारी को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं यह पता लगाया जा रहा है कि जिस युवक के साथ मारपीट हुई वह कहां का रहने वाला है। आरोपियों को भी पुलिस तलाश कर रही है।
