जबलपुर जय लोक अपडेट। शहर में बढ़ता अपराधियों का हौसला पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। आज देर शाम अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मंगन सिद्दीकी पर एक बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया । हमले में भाजपा नेता की गर्दन में चाकू का वार लगा है । घायल सिद्दीकी को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बदमाश को पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी और भाजपा नेता के बीच में पुरानी रंजिश थी या किसी अन्य बात का विवाद था इस बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
