Download Our App

Home » जबलपुर » महापौर और निगमायुक्त के निर्देश पर एक घंटे में साफ हुआ दशहरा चल समारोह मार्ग :सफाई मित्रों ने किया कमाल

महापौर और निगमायुक्त के निर्देश पर एक घंटे में साफ हुआ दशहरा चल समारोह मार्ग :सफाई मित्रों ने किया कमाल

@जबलपुर,(जयलोक)
संस्कारधानी के ऐतिहासिक मुख्य दशहरा चल समारोह के दौरान नगर निगम की स्वच्छता के सिपाहियों ने सफाई के क्षेत्र में दशहरा चल समारोह के मार्ग पर उत्कृष्ट कार्य कर एक इतिहास रच दिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में यह ऐतिहासिक कार्य 1 घंटे में सम्पन्न कराया गया है। जिसकी सराहना मॉं दुर्गा समितियों के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य गणमान्यजनों ने भी की है। ऐतिहासिक मुख्य दशहरा चल समारोह मार्ग की ऐतिहासिक सफाई के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि दशहरा चल समारोह गुजरते ही 1 घंटे में मार्ग चकाचक हो गया। इसके लिए उनके द्वारा तीनपत्ती से लेकर हनुमानताल तक तथा अन्य दशहरा चल समारोह मार्ग के चप्पे-चप्पे तक स्वच्छता के सिपाहियों की टीम तैनात की गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप संस्कारधानी की सडक़ें चमचमाती नजर आई। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया की हर वर्ष की तरह इस बार भी ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह 2024 का आयोजन किया गया परन्तु इस बार नगर निगम ने अपना एक अलग ही लक्ष्य पूर्व में ही निर्धारित कर लिया था। उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि दशहरा चल समारोह के रूट में आने वाले सभी संभाग के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे की दशहरा चल समारोह के दौरान होने वाली गन्दगी की सफाई जिस जिस संभाग के रूट में यात्रा समाप्त होगी यात्रा के तुरंत बाद ही की जाएगी। इस निर्देश का कड़ाई से पालन के लिए मुख्यालय स्तर पर भी सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, कार्यपालन यंत्री की अलग अलग संभागों में नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निर्धारित की गई थी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » महापौर और निगमायुक्त के निर्देश पर एक घंटे में साफ हुआ दशहरा चल समारोह मार्ग :सफाई मित्रों ने किया कमाल
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket