Download Our App

Home » जबलपुर » वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर दो दिवसीय आयोजन 22 को मैराथन और 24 जून को समाधि और प्रतिमा स्थल पर होंगे कार्यक्रम

वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर दो दिवसीय आयोजन 22 को मैराथन और 24 जून को समाधि और प्रतिमा स्थल पर होंगे कार्यक्रम

जबलपुर (जयलोक)
नगर निगम जबलपुर द्वारा दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान एवं मित्रसंघ-मिलन के संयोजन में वीरांगना रानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस के अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के निर्देशानुसार दो दिवसीय आयोजन की तैयारियॉं प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में बताया गया कि शनिवार 22 जून को रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का पुरूष तथा महिला वर्ग के लिये पृथक-पृथक आयोजन किया जायेगा। प्रात: 7 बजे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा धावकों को भंवरताल स्थित वीरांगना रानी दुगावती की प्रतिमा के सामने से हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि पुरूषों की दौड़ प्रतियोगिता भंवरताल से बारहा स्थित दुर्गावती की समाधि तक होगी, वहीं महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता भंवरताल से शारदा चौक तक आयोजित होगी। जबलपुर जिले के धावकों के लिये आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 24 जून को प्रात: 9 बजे भंवरताल उद्यान में नगर निगम जबलपुर तथा दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान मित्रसंघ मिलन एवं कारपोरेषन एथलेटिक संघ के सहयोग से आयोजित वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर पुरूस्कार वितरित किये जायेगें। इस दिन भी प्रात: 7 बजे सभी धावक वीरांगना की समाधि से मशाल लेकर भंवरताल उद्यान आयेगें।
जबलपुर जिले के धावकों के लिए ही है मैराथन दौड़ प्रतियोगिता
रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में सिर्फ  जबलपुर जिले के ही धावक भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 22 जून को पुरुष तथा महिला वर्ग के लिए पृथक पृथक आयोजित होगी। नगर निगम जबलपुर तथा दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान मित्र संघ और मिलन के संयोजन में रानीदुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता भंवरताल उद्यान से प्रारंभ होगी। पुरुष वर्ग के धावक भंवरताल से दुर्गावती की समाधि 12 तक दौड़ेंगे वही महिला वर्ग के धावक भंवर ताल से शारदा चौक तक दौड़ेंगे। महापौर जगत बहादुर सिंह हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत करेंगे, इस प्रतियोगिता का संयोजन इस प्रतियोगिता का संयोजन नगर निगम के कीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी तथा जबलपुर कॉरपोरेशन एथलेटिक्स संघ के एथलेटिक संघ के एथलेटिक संघ के महेंद्र विश्वकर्मा करेंगे प्रतियोगिता के विजेताओं को 24 जून को भंवर लाल उद्यान में प्रार्थना 9 बजे से आयोजित दुर्गावती बलराम दिवस समझ में पुरस्कृत किया जाएगा।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर दो दिवसीय आयोजन 22 को मैराथन और 24 जून को समाधि और प्रतिमा स्थल पर होंगे कार्यक्रम