Download Our App

Follow us

Home » अपराध » सीनियर सिटीजन को जान से मारने का सुनियोजित प्रयास

सीनियर सिटीजन को जान से मारने का सुनियोजित प्रयास

जबलपुर (जयलोक)
विजय नगर थाना अंतर्गत अपार्टमेंट कौशल्या एग्जोटिका निवासी सीनियर सिटीजन श्रीमती शोभा श्रीवास्तव 67 एवं उनके पति पीएन श्रीवास्तव 71 वर्ष जो पति पत्नी अकेले रहते हैं को इसी अपार्टमेंट में ऊपर रहने वाले दिनेश पटेल व्यापारी ने जानसे मारने की घमकी पिछले  डेढ़ महीने से दे रहा था। कल 7 जून की रात लगभग 11 बजे शोभा एवं पी एन श्रीवास्तव घर में अकेले थे। दिनेश पटेल ने पहले उनको फोन पर धमकाया और घर से बाहर निकलने कहा। उसके बाद उनके दरवाजे पर स्टील  की रोड से हमला करते हुए दरवाजा तोडऩे का प्रयास किया। जब तक श्रीवास्तव दंपत्ति के बेटी दामाद जो कचनार सिटी में रहते हैं वे भी पहुँच गए।
दिनेश पटेल को रोकते हुए पूरी सोसाइटी के लोग बीच बचाव करने पहुँच गए। शोभा श्रीवास्तव दिनेश पटेल की हरकतों का वीडियो जिस मोबाइल कैमरा में बना रही थी दिनेश पटेल ने उसको छीन नकर पहले तोड़ा और सामने रहने वाले शुभम जयसवाल के घर पर गैस चूल्हे पर जला दिया जिसे वारदात की जगह से जब्त किया गया है। विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मोबाइल छीन कर जलाने के दौरान दिनेश की हथेली पर जो चोट पहुंची है वह उसे अपने ऊपर हमले की तरह दिखा कर अपने कृत्य को छुपा रहा है।
ज्ञात हो कि दिनेश पटेल की पत्नी ने दिनेश पटेल के अवैध संबंधों के चलते पिछले दिनों फॉसी लगा ली थी। दिनेश पटेल के शोभा श्रीवास्तव एवं पी एन श्रीवास्तव के साथ पूर्व में सम्माननीय संबंध थे। दोनों सीनियर सिटीजन दिनेश पटेल एवं उसकी पत्नी के साथ झगडों में कई बार मध्यस्तता कर चुके थे। पूर्व में दिनेश पटेल ने अहिंसा चौक स्थित अपनी ग्रोसरी की दुकान पर पीएन श्रीवास्तव को केयर टेकर के तौर पर बुलाकर रखा था। दिनेश पटेल की पत्नी ने उसके अवैध रिश्तों और गलत धंधों के कारण फाँसी लगाई थी जो अंत में बच गई थी। अपनी करतूतों पर पर्दा डाल ने और इल्जाम से बचने के लिए पीएन श्रीवास्तव पर लगातार ये इल्जाम लगा कर कि आपने मेरी पत्नी को भडक़ाया है। यह लगातार इस सीनियर सिटीजन दमपति को अकेला पा कर आते जाते धमकाता रहता है। कौशल्या एग्जोटिका का घर बेचने का दबाब बना रहा है। अपने आपको बहुत रसूखदार और राजनीति नेताओं से संबंधों की हवाला देकर लगातार दो माह से परेशान कर रहा है।
विदित हो कि ये दोनो सीनियर सिटीजन दम्पत्ति देश के जाने माने चित्रकार एवं संस्कृति कर्मी विनय अंबर के सास ससुर एवं सुप्रिया अंबर के माता पिता है। यदि आस पास के लोगों ने इसमें बीच बचाव न किया होता तो कोई गंभीर घटना कल जबलपुर में इन बुजुर्ग दंपत्तियों के साथ घट गई होती।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » सीनियर सिटीजन को जान से मारने का सुनियोजित प्रयास
best news portal development company in india

Top Headlines

ऐसी घटनों से तो मानवता ही मर जाए 13 साल के भाई ने किया 9 साल की सगी बहन से रेप, माँ और बहनों के सामने गला घोंटा :मोबाइल का गलत इस्तमाल बना कारण

पोर्न की लत में नाबालिग भाई ने की वारदात,  दो बहनों ने भी छिपाया रीवा/ भोपाल (जय लोक) प्रदेश के

Live Cricket