Download Our App

Home » जीवन शैली » अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजनों की धूम निरोग रहने हजारों लोगों ने किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजनों की धूम निरोग रहने हजारों लोगों ने किया योग

जबलपुर (जय लोक)। योग से नई ऊर्जा का संचार होता है, योग निरोगी रहने का मंत्र है, योग से जहाँ बीमारियों को दूर रखा जा सकता है तो वहीं शरीर में स्फूर्ति भी बनी रहती है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बीमारियों ने लोगों को घेर लिया है। ऐसे में स्वस्थ्य जीवन के लिए योग को अपना मित्र बनाकर निरोग रह सकते हैं। यही बात लोगों को समझाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे शहर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। शहर में एक साथ हजारों लोगों ने योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रानीताल स्टेडियम में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी में सुबह 6 बजे से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम शुरू हुआ। हालांकि बारिश के बीच जो कार्यक्रम पहले स्टेडियम के बाहर हो रहा था उसे आनन-फानन में स्टेडियम के अंदर किया गया, रानीताल स्टेडियम के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी योगाभ्यास किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भारत सहित 80 देशों में सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान नर्मदा नदी के गौरीघाट पर भी तैराकों ने नदी में तैरते हुए कई तरह के योग अभ्यास किए। कार्यक्रम में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग और स्कूली बच्चे पहुंचे। सामूहिक योग दिवस के मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू, सांसद आशीष दुबे सहित सभी विधायक मौजूद रहे। इसके अलावा संभागायुक्त अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित योग शिक्षक और आला अधिकारी उपस्थित रहे।
स्कूली बच्चों ने भी सीखी योग कला
रानीताल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राएं भी शामिल हुए। सभी ने एक साथ योग की कला की बारिकियों को सीखा और योग से निरोग रहने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तव ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां आज पूरे शहर में योगभ्यास किया गया तो वहीं एक कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र श्रीवास्तव ने भी योग की मुद्राओं का अभ्यास किया।
विद्युत कंपनियों में सामूहिक योगाभ्यास
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन तरंग प्रेक्षागृह परिसर में किया गया। सामूहिक योगाभ्यास में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, पावर जनरेटिंग कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के समस्त कार्मिक व उनके परिजनों ने भाग लिया।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया योगाभ्यास
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में स्वयं और समाज के लिये की थीम पर 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सामूहिक योगाभ्यास रानीताल क्रीड़ा परिसर में किया गया। साथ ही श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया गया।
विधायक अशोक रोहाणी ने किया योग
केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने 6वीं प्रशिक्षण वाहिनी वि.स. बल द्वारा आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को योग से निरोग रहने के लिए योगाभ्यास को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया।
सांसद, विधायक और कलेक्टर भी हुए शामिल
रानीताल मैदान में योगाभ्यास के दौरान सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, विधायक अभिलाष पांडे, कलेक्टर दीपक सक्सेना भी शामिल हुए।
सीएमएम में छात्रों ने किया योग
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सीएमएम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूर्ण मनोयोग से किया गया। विद्यालय के योग शिक्षक के मार्गदर्शन में योग की विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों का प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
महापौर और सुमित्रा बाल्मिकी भी हुए शामिल
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, तथा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिकी ने भी आज योग दिवस के कार्यक्रम में योग किया। इस दौरान उन्होंने योग मुद्राओं के बारे में भी जानकारी ली।
वेटरनरी महाविद्यालय में मनाया गया योग दिवस
विश्व योग दिवस के अवसर पर नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. सीता प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशु पालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर के शर्मा के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय के सभागार प्रांगण में विश्व योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जेल में 500 से अधिक कैदियों ने किया योगाभ्यास
आज केन्द्रीय जेल के सुभाष वार्ड प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन एवं जेल उप अधीक्षक मदन कमलेश व श्रीमती रूपाली मिश्रा के पर्यवेक्षण में बाहर से आए गणमान्य वेदांत कर्महे एवं आर्ट ऑफ  लिविंग संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा जेल स्टाफ  एवं बंदियों को योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कराया गया।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजनों की धूम निरोग रहने हजारों लोगों ने किया योग