जबलपुर (जय लोक)। विगत 1 मार्च को ग्राम पौडा में रहने वाली एक महिला जिसका नाम बुट्टन बाई कोल है की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अंधी हत्या का यह मामला थाना सिहोरा मे पंजीबध्द किया गया था ।
इस हत्या के मामले को सुलझा ने लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा एवं अनुभागीय अधिकारी सिहोरा श्रीमती पारुल शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिहोरा द्वारा अज्ञात आरोपी की तलास पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया ।
मृतिका बुट्टन बाई कोल उम्र 57 साल निवासी ग्राम पौड़ा थाना सिहोरा की जो अपने घर में सो रही थी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या कारित की गई थी। अनुसंधान के दौरान साक्ष्य संकलित किये गये और अज्ञात हत्या के संदेही संतोष कोल पिता श्रवण कुमार उर्फ बसोरी कोल उम्र 27 साल निवासी ग्राम दोहतरा थाना मझौली की लगातार टीम बनाकर तलाश की गई जो कल पकड़ा गया। संदेही से बारिकी से पूछताछ की गई जिसने घटना घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि पिछले शुक्रवार दिनांक 28/02/2025 को रात्रि लगभग 08/00 बजे शराब पीकर अपनी बुआ दादी के घर ग्राम पौडा गया था और दादी से पैसो की माँग कर रहा था। दादी दो सौ रूपये दे रही थी किन्तु यह पाँच सौ रूपये के लिये अड़ा हुआ था उसी दौरान बातचीत करते हुए मृतिका बुट्टन कोल का तेजी से गला दबा दिया जो बिस्तर पर लुढक़ गयी और फस जाने के डर से कमरे मे रखी लोहे की हसिया से गर्दन मे वार कर गम्भीर चोट पहुँचाया जिससे बुट्टन कोल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
मृत्यु पश्चात् आरोपी संतोष कोल उसके ब्लाऊज में रखे 1200/- रूपये निकालकर अपनी मोटर साईकिल से अपने गाँव भाग गया। पुलिस ने घटना में उपयुक्त मोटर सायकिल, हथियार, पकड़े आदि बरामद कर लिए हैं।
