Download Our App

Home » दुनिया » अंबाला सिटी कोर्ट परिसर में फायरिंग, गैंगवार की आशंका

अंबाला सिटी कोर्ट परिसर में फायरिंग, गैंगवार की आशंका

पुलिस को घटनास्थल से तीन कारतूस के खोल मिले

अंबाला। अंबाला सिटी के कोर्ट परिसर में शनिवार सुबह 11 बजे फायरिंग की घटना से हडक़ंप मच गया। कोर्ट परिसर के गेट के पास हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से तीन कारतूस के खोल मिले हैं। शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस जांच जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकडऩे के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा। मामले को लेकर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

 

लोक निर्माण मंत्री ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन  

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » अंबाला सिटी कोर्ट परिसर में फायरिंग, गैंगवार की आशंका