
जबलपुर (जयलोक)। खितौला के बैंक में हुई करोड़ों की डकैती के बाद शहर के अन्य बैंक सहित पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर है। जिसका उदाहरण कल देर रात उस वक्त देखने को मिला जब मदन महल थाना अंतर्गत एक बैंक का सायरल बज उठा। सायरन बजते ही कुछ ही देर में बैंक अधिकारी और पुलिस पहुँच गई। जिसके बाद बैंक का मुख्य दरवाजा खुलवाया गया। यहां किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका जाहिर की गई थी लेकिन जब मुख्य दरवाजा खुला तो सभी यह देखकर हैरान रह गए कि बैंक में जल रही अगरबत्ती के धुएं से यह सायरल बज गया था। जिसके बाद सभी ने राहत की साँस ली।
कल देर रात मदन महल थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र स्थित फेडरल बैंक से अचानक धुआं उठने लगा और सायरन गूंज उठा। रात करीब 11 बजे बैंक के सायरल की आवाज सुनकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी दौरान पास ही रहने वाले डॉक्टर अश्विनी त्रिवेदी अपने बेटे संग टहल रहे थे। बैंक से उठते धुएं पर उनकी नजर पड़ते ही उन्होंने फौरन चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव को सूचना दी।

सूचना पर चौकी प्रभारी यादव हमराह स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और बैंक अधिकारियों को बुलवाया।
अगरबत्ती के धुएं ने बताया सायरन – बैंक प्रबंधक उत्तम सिंह की मौजूदगी में जब ताला खोला गया तो भीतर धुआं फैला नजर आया। जांच में सामने आया कि गणेश पूजन के दौरान जलाई गई अगरबत्ती से उठे धुएं ने सायरन को सक्रिय कर दिया था।
पुलिस ने दिखाई फुर्ती – खितौला बैंक डकैती के बाद से ही पुलिस अब चुस्त हो गई है। बैंक में सायरन बजते ही इसकी खबर जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिसकर्मी दल बल के साथ मौके पर पहुँच गए। बैंक डकैती के बाद एसपी संपत उपाध्याय ने भी सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए थे।

अंदर भरा था धुआं
बैंक का सायरन बजने की जानकारी मिलते ही बैंक पहुँचे मैनेजर उत्तर सिंह ने जब बैंक की शटर को खोला तो देखा कि अंदर अगरबत्ती का धुआँ भरा हुआ था। सभी लोगों ने देखा कि बैंक के अंदर गणेश पूजन के दौरान अगरबत्ती जलाई गई थी। जिसके धुएं से बैंक महक रहा था। जानकार कहते हैं कि बैंक में फायर सिस्टम के तहत सेंसर लगे होने की वजह से सायरल ऑटो स्टार्ट हो गया था। फिलहाल, सायरन बंद किया गया था और पंखे चलाकर धुएं को जैसे-तैसे बाहर किया गया।

Author: Jai Lok







