जबलपुर (जयलोक)। विगत 10 जनवरी को दैनिक जय लोक ने शहर में जिस्मफरोशी धंधा चल रहे कुछ स्पा सेंटर का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद जबलपुर पुलिस हरकत में आ गई है और अब ऐसे अनैतिक कार्य करने वाले स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में कल विजयनगर जैसे पॉश इलाके में संचालित हो रहे एक स्पा सेंटर में छापेमारी की गई। पुलिस ने यहां से पांच युवतियों, दो स्पा सेंटर संचालकों और तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने जब स्पा सेंटर में दबिश दी तो यहाँ पर युवक युवतियां संदिग्ध स्थिति में पाए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आज सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। विजय नगर क्षेत्र में स्पा सेंटरों के जरिए देह व्यापार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा गढ़ा, अधारताल, सिविल लाइन वाले क्षेत्रों में भी ऐसे ही स्पा सेण्टर संचालित होने की सूचनाएं आती रहती है। शहर में कई स्थानों पर स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियाँ जारी हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय नगर इलाके के एक स्पा सेंटर में देह व्यापार हो रहा है। इसके बाद महिला थाना प्रभारी और विजय नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर में छोटे-छोटे कमरे और केबिन पाए गए, जहां तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ शुरू की।
स्पा सेंटर के मालिक की पहचान गोरखपुर पीपल मोहल्ला निवासी शीतल बावरिया के रूप में हुई। पुलिस को कई दिनों से स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। बुधवार रात को अचानक छापेमारी कर जांच की गई।
जांच के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कई कमरे और केबिन मिले। तीन केबिन के दरवाजे खटखटाने पर जब देर तक नहीं खुले, तो चेतावनी देने के बाद दरवाजे खोले गए। अंदर तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई।
सीएसपी भगत सिंह गाठोरिया का कहना है अब निरन्तर इस प्रकार कि जाँच लगातार जारी रहेगी। अन्य स्थानों पर भी दबिश देकर जाँच कि जाएगी जहाँ भी गड़बड़ी पाई जाएगी वहां पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस को जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर के काउंटर पर युवती बैठती थी। कस्टमर के आने पर उन्हें 1-2 हजार रुपये के मसाज पैकेज का प्रस्ताव दिया जाता था। पुरुष कस्टमर्स को मसाज के साथ सेंटर में काम करने वाली युवतियां भी दिखाई जाती थीं। पसंदीदा युवती के साथ अलग कमरे में मसाज के नाम पर 5 से 8 हजार रुपये तक वसूले जाते थे। मौके से गोरा बाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी को पुलिस ने तीन अलग-अलग कमरों से युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
इनका कहना है
अब शहर में संचालित हो रही स्पा सेंटरों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। यहाँ कौन कौन काम कर रहा है, कहाँ के रहने वाले है, स्पा सेण्टर किस स्थित में संचालित हो रहा है इन सभी बातों का पुलिस दल मौके पर जाकर सत्यापन करेगा। मौके पर जैसी स्थिति पाई जाएगी उसके अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी । यह अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलेगा।
आनंद कलादगी, आईपीएस एएसपी शहर