जबलपुर (जयलोक)। हनुमानताल थाना अंतर्गत बड़ी खेरमाई मंदिर के पास बीती रात आग ताप रहे युवकों पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की। जिसमें दो युवक घायल हुए हैं दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग में दो युवक घायल होना बताए जा रहे हैं। एक युवक के पैर में गोली लगी है तो दूसरे युवक को गोली का छर्रा लगा है। सूचना पर पहँुची पुलिस ने दोनों ही युवक को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बड़ी खेरमाई मंदिर के पास याशमीन नामक युवक अपने दोस्त राहुल बर्मन और करन कुशवाहा के साथ आग ताप रहा था। रात करीब दो बजे एक्सेस गाड़ी से साहिल, चिराग और गौतम नामक तीन युवक पहुँचे और दनादन फायरिंग शुरू कर दी। यश के साथ उसके दोस्त जान बचाकर यहां वहां भागने लगे। तभी यश के शरीर में गोली लगने से वह वहीं गिर पड़ा। बदमाशों ने भागते समय हवाई फायङ्क्षरंग भी की। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोग अपने अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।
सीसीटीवी की हुई जाँच
वारदात के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की है। प्राथमिक जाँच में यह बात सामने आ रही है कि घायल और आरोपियों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। जिसका बदला लेने की नियत से ही योजना बनाकर हमला किया गया है।
इनका कहना है
इस ममाले में तीन आरोपियों का नाम सामने आ रहा है। तीनों की तलाश जारी है। पुरानी रंजिश को लेकर गोली चलाई गई है।
राजेश सिंह राठौर,
सीएसपी