Download Our App

Home » जीवन शैली » आमंत्रण पत्र को लेकर कोई विवाद नहीं, एनएचएआई ने तय किया कार्यक्रम, महापौर, सांसद व सभी विधायक रहेंगे मंच पर उपस्थित: कैबिनेट मंत्री राकेश पूर्व में ही दे चुके थे निर्देश

आमंत्रण पत्र को लेकर कोई विवाद नहीं, एनएचएआई ने तय किया कार्यक्रम, महापौर, सांसद व सभी विधायक रहेंगे मंच पर उपस्थित: कैबिनेट मंत्री राकेश पूर्व में ही दे चुके थे निर्देश

जबलपुर (जयलोक)। कल जबलपुर के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिन प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण होने जा रहा है। इस लोकार्पण के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित अतिथियों के नाम के साथ जो आमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं उसे लेकर कुछ लोगों ने भ्रम की स्थिति उत्पन्न करना प्रारंभ किया।

उनके द्वारा लोकार्पण के पूरे कार्यक्रम मंच की व्यवस्था सहित अन्य बातों को निर्धारित किया गया। इस बात को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है कि आमंत्रण पत्र में केवल कुछ विधायकों के नाम है और कुछ विधायकों को छोड़ दिया गया।

जबकि इस आमंत्रण पत्र में इस बात का साफ उल्लेख है कि जिन विधायकों के विधानसभा क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है उनके नाम कार्ड में दिए गए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मंच पर गरिमा में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में ही कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने दिल्ली स्थित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर ली थी।यह बात जबलपुर के सभी जनप्रतिनिधियों को भली-भांति ज्ञात भी है लेकिन फिर भी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर इस बात को गलत तरीके से प्रस्तुत कर बतंगड़ बनाने का प्रयास किया गया।भाजपा के नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि आमंत्रण पत्र में पूरी स्थिति स्पष्ट है भाजपा अपने सभी नेताओं का बराबर सम्मान करती है निरादर की कोई बात ही नहीं है। कार्यक्रम के मंच पर शहर के महापौर सांसद एवं सभी विधायक गरिमामय रूप से मंचासीन रहेंगे।

 

संपत्ति हड़पने जालसाज महिला बन गई मृतक की पत्नी

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » आमंत्रण पत्र को लेकर कोई विवाद नहीं, एनएचएआई ने तय किया कार्यक्रम, महापौर, सांसद व सभी विधायक रहेंगे मंच पर उपस्थित: कैबिनेट मंत्री राकेश पूर्व में ही दे चुके थे निर्देश