जबलपुर (जयलोक)। श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था विभिन्न तनाव मुक्ति कार्यक्रमों और सेवा कार्यों में सतत् संलग्न है। संस्था 184 देशों में अपनी उपस्थिति के साथ विश्व की विशालतम स्वयंसेवी संस्थाओं में से एक है जिसने विश्व भर में लगभग 45 करोड़ लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है। आर्ट ऑफ़ लिविंग अपनी विविध मानवतावादी योजनाओं द्वारा विश्व भर में शांति फैलाते हुए लोगों की जीवन में रूपांतरण कर रही है। हैप्पीनेस प्रोग्राम तीन दिन का यह शिविर व्यावहारिक ज्ञान और श्वसन की एक विशिष्ट तकनीक द्वारा व्यक्ति की क्षमताओं को उजागर कर जीवन में पूर्णता व आनंद का अनुभव कराता है। सहज समाधि ध्यान (16+) यह ध्यान तकनीक गहरे विश्राम के साथ ही पूरे शरीर में नई शक्ति का संचार कर देती है। उत्कर्ष योग (आयु 8-13) आपके बच्चों का आध्यात्मिकता से परिचय करा उनके भीतर मानवीय मूल्यों और अनुशासन को जगाकर उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करता है। मेधा योग (आयु 14-18) यह क्रियाशील एवं उन्नत शिक्षात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों के ऊर्जा व आत्मविश्वास उन्नयन के लिए बनाया गया है। प्रज्ञा योग (आयु 5-18) बच्चों के भीतर छिपी हुई अंतान क्षमता को बाहर निकालता है।