पटना। पटना के पालीगंज में राहुल गांधी की जनसभा के दौरान अचानक मंच का एक हिस्सा धंस गया। राहुल गांधी इंडी गठबंधन के नेताओं के साथ मंच थे, तभी यह घटना हुई। समय रहते राजद प्रत्याशी मीसा भारती और उनके अंगरक्षकों ने उन्हें संभाल लिया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। राहुल ने कहा कि हमने पहले मनरेगा में रोजगार दिया था। अब हमने स्नातक पास युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की योजना बनाई है। सरकारी कॉलेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल, सरकारी उपक्रम में नौकरी देंगे। महीने का आठ हजार और साल का एक लाख रुपये खटाखट जाएगा। इसी से हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था चालू होगी। दुनिया की किसी भी सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है। इंडी गठबंधन की सरकार पहली बार ऐसा काम करने जा रही है। राहुल ने दावा किया कि बिहार और उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन का तूफान आ रहा है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। यह बात आप लिखकर ले लो। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नए राजा बना लिए हैं। इनके नाम हैं अंबानी और अदाणी। दिन रात इनके लिए ही काम करते हैं।
