
जबलपुर (जयलोक)। पति पत्नी के बीच होने वाले झगड़े घर गृहस्थी में आम बात है। लेकिन यह बात तब बिगड़ जाती है जब पति पत्नी के बीच झगड़े ज्यादा बढ़ जाएं। ऐसे में अधिकांश मामलों में बात तलाक तक पहुँच जाती है तो वहीं कुछ मामलों में पति पत्नी में से एक आत्म हत्या करने के लिए तैयार रहता है। ताजा मामला कल भेड़ाघाट में सामने आया था। जब पाटन निवासी एक महिला धुआंधार पहँुची और उसने छलांग लगा दी। गनीमत तो यह थी कि महिला को धुआंधार में कूदता देख एक आरक्षक की नजर उस पर पड़ी और उसने देर ना करते हुए महिला के पीछे धुआंधार में छलांग लगा दी। पुलिसकर्मी के इस साहस से महिला की जान बच गई जिसके बाद उसे समझाबुझाकर उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी अपूर्वा चौरसिया ने बताया कि कल गुरूवार को पाटन निवासी एक महिला रोते हुए भेड़ाघाट पहुंची जिसे देखकर वहां तैनात आरक्षक हरिओम वैश को महिला पर शक हुआ। उसने महिला को रोका और रोने का कारण पूछा। महिला ने आरक्षक हरिओम को बताया कि वह अपने पति के झगड़ों से परेशान है। इतना कहते ही महिला ने धुआँधार में छलांग लगा दी। आरक्षक हरिओम भी देर ना करते हुए महिला को बचाने के लिए धुआंधार में कूद गया। तेज बहाव व उफनाती नर्मदा के बहाव में किसी तरह आरक्षक ने महिला को बाहर निकाला। जिसके बाद महिला को भेड़ाघाट थाने लाया गया। महिला ने बताया कि वह बस में बैठकर पाटन से भेड़ाघाट पहुँची है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति आए दिन विवाद करता है। जिससे वह परेशान हो चुकी है इसलिए उसने आत्म हत्या का मन बना लिया था।
आरक्षक की हो रही सराहना – जिसने भी यह दृश्य देखा वह आरक्षक की तत्परता और कार्य की सराहना कर रहा है। जिस तरह आरक्षक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला की जान बचाई उसे देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के साथ पुलिस अधिकारी भी आरक्षक हरिओम की सराहना कर रहे हैं।
परिवार को दी समझाइश – महिला को थाने लाकर उसके पति को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद महिला और उसके पति को समझाइश देकर थाने से घर भेज दिया गया।
पति ने किया अपमान तो पत्नी ने छोड़ा घर- इसी तरह का दूसरा मामला बेलखेड़ा में सामने आया जहाँ पति द्वारा मोटी भैंस कह देने से पत्नी इतनी दुखी हुई कि उसने अपनी तीन बेटियों के साथ पति का घर छोड़ दिया। मामला कुसली गांव का है। यहां महेंद्र वंशकार ने अपनी पत्नी ममता और चार बेटियों के लापता होने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने ममता की फोन लोकेशन भोपाल में ट्रेस की और मौके पर पहुंचकर महेंद्र की बड़ी बेटी सोनम को दस्तयाब कर लिया। सोनम ने बताया कि उसकी मां भोपाल में काम कर रही थी और दो दिन पहले अपनी तीन बेटियों के साथ राजस्थान के नलखेड़ा चली गई है। पुलिस ने सोनम को जबलपुर लाकर पिता महेंद्र को सौंप दिया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि ममता अपनी बेटियों के साथ दिल्ली जा चुकी है। 1 अगस्त को ममता से संपर्क होने पर उन्होंने बताया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और बेटियां भी अपनी मर्जी से साथ आई हैं। ममता ने आरोप लगाया कि महेंद्र ने उसे अक्सर ताने दिए और सार्वजनिक रूप से मोटी भैंस कहकर अपमानित किया, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ममता और उसकी बेटियों की तलाश में जुटी है।

Author: Jai Lok







