अच्छी खबर – जल्द हटेंगे शहर के अतिक्रमण और यातायात के बाधक, कलेक्टर एसपी उतरे मैदान में
बिना किसी भय व दबाव के प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण पहले व प्रभावी तरीके से हटायें- कलेक्टर
मंत्री राकेश सिंह की बैठक के बाद एक्शन मोड में प्रशासन
जबलपुर (जयलोक)। शहर की चरमरा रही यातायात व्यवस्था और जगह-जगह हुए अतिक्रमण बहुत विकराल समस्या का स्वरूप ले चुके हैं। विगत दिवस कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने सर्किट हाउस में महापौर विधायकों और जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की इस विषय पर एक बैठक ली थी। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने स्तर पर समस्याओं के निराकरण और मुख्य समस्याओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई थी। इसके बाद अब जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन पूरी तरीके से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्पष्ट कहा है कि इस सप्ताह से अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि अभी अलग-अलग टीम में अलग-अलग स्थान पर स्थान का निरीक्षण कर चयन कर रही हैं और यह देखा जा रहा है कि किस स्थान पर किस प्रकार की कार्यवाही की आवश्यकता है। जल्द ही शहर की सडक़ों को अतिक्रमण और यातायात के अवरोधों से मुक्त किया जाएगा।
कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने आज शाम दूसरे दिन भी दल-बल के साथ यातायात और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने आधारताल सब्जी मंडी, आधारताल तिराहा, व्हीकल मोड, सुपर मार्केट, लार्डगंज, गंजीपुरा क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने अस्थाई अतिक्रमण एवं पार्किंग व्यवस्था के कारण शहर के नागरिकों को होने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि अवैध अतिक्रमण एवं पार्किंग व्यवस्था के कारण होने वाली समस्याओं से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए योजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर गुरूवार से अतिक्रमण हटाया जायेगा, अत: अभी अतिक्रमणकर्ताओं को समझाइश दें कि वे अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रभावी रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी। आज प्रारंभिक रूप से गंजीपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान राजस्व, नगर निगम और पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि बिना किसी भय व दबाव के नागरिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता से व प्रभावी रूप से अतिक्रमण हटायें। उन्होंने कहा कि प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण पहले व प्रभावी तरीके से हटायें। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि नागरिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए यातायात और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने में कोई समझौता नहीं होगा और इस कार्य में लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं होगी।