जबलपुर (जय लोक)। जिला पुलिस बल अब अपराधियों को सबक सिखाने के लिए सख्त कार्रवाई की ओर आगे बढ़ रहा है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में जिले के तकरीबन एक दर्जन अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं लगभग 125 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने प्रतिबंधात्मक करवाई की है। आगे भी पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों के खिलाफ सख्त व्यवहार जारी रखने के निर्देश दिए है।
अलग-अलग अपराधिक क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची बनाकर अब उन्हें पकडऩे और जेल भेजने का काम तेजी से किया जाएगा। कुछ समय से शहर की अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने अपनी रणनीति बदल ली है। सक्रिय अधिकारियों को तेजी से पकड़ा जाएगा। चाकूबाजी के मामले में भी पुलिस सख्त कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है। ऐसे मामलों में अब गंभीर अपराध के तहत प्रकरण दर्ज किए जाएंगे ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का कहना है कि अब किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदातों, अपराधिक कृत्यों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी के मद्देनजर समय समय पर आकस्मिक रूप से कांबिंग गश्त करवाई जा रही है। अचानक पूरे जिले में साथ होने वाली छापेमारी की कार्रवाई के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं एक ही दिन में सैकड़ों की संख्या में वारंटी, पुराने अपराधी, निगरानीशुदा बदमाश, असामाजिक तत्व पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर तेजी से बढ़ाई जाएगी।
साइबर अपराध के लिए जागरूकता अभियान
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने साइबर अपराध और विशेष कर के डिजिटल अरेस्ट के फर्जी मामलों में बढ़ते मामलों को देखते हुए और पढ़े लिखे लोगों के भी झांसे में आने और साइबर फ्रॉॅड का शिकार हो जाने के लगातार सामने आ रहे प्रकरण के बाद साइबर अपराध के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत कर दी है। स्कूल कॉलेज से लेकर सामान्य तौर पर आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताये जा रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस प्रचार प्रसार कर रही है कि किस प्रकार से साइबर ठगी का शिकार होने से बचा जा सकता है।
इनका कहना है
लगातार अपराध में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही का दौर प्रारंभ कर दिया गया है। अपराध को अंजाम देने वालों को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाही लगातार जारी रहेगी।
संपत उपाध्याय, एसपी