मुंबई। चीन में कहर बरपा रहा एचएमपीवी वायरस ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है। देशभर में अब तक इसके 8 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं और यह वायरस नागपुर के बाद अब मुंबई में भी दस्तक दे चुका है। यूँ तो एचएमपीवी वायरस देश में पहले ही प्रवेश कर चुका था। लेकिन अब यह वायरस मुंबई में भी प्रवेश कर चुका है। दरअसल मुंबई में एचएमपीवी वायरस से पीडि़त एक मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि 6 महीने का एक बच्चा इस वायरस से संक्रमित है। वहीं, बच्चे का इलाज अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। आपको बता दें कि मंगलवार को नागपुर में एक 7 वर्षीय लडक़े और एक 13 वर्षीय लडक़ी के एचएमपीवी से संक्रमित होने की सूचना मिली थी। बहरहाल मुंबई में इस वायरस ने दस्तक ने महानगरपालिका की नींद उड़ा दी है।
सडक़ हादसों के पीडि़तों के लिए केंद्रीय मंत्री का एलान मिलेगा 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार