जयपुर। बीते रोज मतदान के दौरान कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एक मामूली विवाद पर एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद जब पुलिस मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके समर्थन में पूरा गांव एकत्रित हो गया और पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जमकर हंगामा हूआ और आगजनी हुई। करीब 100 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। भारी मशक्कत के बाद देर रात पुलिस ने मीणा को हिरासत में ले लिया,लेकिन उनके समर्थकों ने इतना हंगामा किया कि नरेश मीणा को फरार होने का मौका मिला और वो रफूचक्कर हो गया। इसके बाद उसने एक्स पर लिखा न डरे थे, न डरेंगे। साथ ही यह भी लिखा कि आगे की रणनीति बता दी जाएगी। देवली-उनियारा विधानसभा में हुए थप्पड़ कांड के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था। इसी बीच हुए हंगामे में मीणा के फरार होने पर समरावता में देर रात हुई हिंसा के बाद एरिया में इंटरनेट बंद कर दिया गया। मौके की स्थिति यह है कि करीब 100 से ज्यादा कार, बाइक, जीपों में आग लगा दी गई।