जबलपुर (जयलोक)। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत एक किसान की कार में बीती रात आ लगा दी गई। इस मामले में किसान का आरोप है कि यह उसके खिलाफ साजिश है। पूर्व में एसडीएम द्वारा रिश्वत माँगने की शिकायत उसके द्वारा की गई थी। इसी का बदला लेने और जाँच में फँसे अधिकारियों के दस्तावेज नष्ट किए जाने को लेकर ही उसकी कार में आग लगाई गई है।
किसान संग्राम सिंह का कहना है कि करीब ढाई माह पहले उसने लोकायुक्त से रिश्वत माँगने की शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि एसडीएम नदीम शीरी ने अवैध धान भंडारण मामले में उससेरिश्वत माँगी थी। इस मामले को रफा दफा करने के लिए तीन लाख रूपये की रिश्वत माँगी गई थी। लेकिन उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की। लोकायुक्त ने जांच की और 18 दिसंबर को एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
किसान का कहना है कि उसी जाँच में शामिल अधिकारियों ने उसकी कार में आग लगाई है या लगवाई है, जिसमें जाँच से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए थे। किसान का कहना है कि कार में आग लगती देख उन्होंने आग बुझाने की कोशिश भी की। लेकिन कार पूरी तरह से जल गई। एएसपी सोनाली दुबे ने संग्राम सिंह की शिकायत पर गंभीरता से जाँच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
