जबलपुर (जय लोक)। जिले में अपराध से निपटना वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। वर्तमान समय में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अपराधी बेलगाम है, बेकाबू है। इन पर काबू पाने की चुनौती अब एसपी सम्पत उपाध्याय ने स्वीकार कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने अब सभी थाना प्रभारी के साथ-साथ सीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को मैदान में उतारकर और अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार अपराधों की प्रकृति के अनुसार सूची बनाकर अपराध पर काबू पाने और अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। कल देर रात पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में सभी जिम्मेदार अधिकारियों को एकत्रित करवाया और स्वयं उन्हें ब्रीफिंग देने के बाद मैदान में रवाना किया। परिणाम यह हुआ कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की दर्जनों टीमों ने अलग अलग कार्यवाही कर 295 वांछित अपराधियों आरोपियों को पकड़ा। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यह है कि अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। यह अभियान कल रात 11 बजे से रात्रि 2:30 बजे तक चला । जिसमें एएसपी अपराध समर वर्मा, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी श्रीमती सोनाली दुबे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/ उप पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. के मार्ग निर्देशन एवं उपस्थिती में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गश्त की गयी। कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गश्त के दौरान कई वर्षों से फरार 138 गैर म्यादी वारिटयों एवं 157 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया तथा 117 जमानती वारंट भी तामील किए गए।
इनका कहना है
- वर्तमान में हमारा मुख्य उद्देश्य रिकॉर्डशुदा अपराधियों और लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को पकडऩा है। लंबे समय से फरार अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी हो रही है उस बारे में भी जानकारी एकत्रित की जाएगी कि आखिर कैसे यह इतने लंबे समय से फरार थे। फिलहाल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और थानेवार ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
- संपत उपाध्याय पुलिस अधीक्षक