फटकार के बाद मैदान में उतरे अधिकारी-कर्मचारी
जबलपुर (जयलोक) । आज सुबह कड़ाके की ठंड में अचानक निगमायुक्त प्रीति यादव शहर की सडक़ों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकल पड़ी। निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने निगमायुक्त के निरीक्षण की खबर मिली तो वे भी आनन फानन में निरीक्षण करने सडक़ पर उतर पड़े।
निगमायुक्त ने सबसे पहले अधारताल फिर रामपुर जोन का निरीक्षण किया। यहां वार्डों का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का हाल देखा। निगमायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से दो दूट शब्दों में कहा कि सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधारताल में वार्ड सपुरवाईजर की क्लास लगा दी। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर कुछ लोगों के खिलाफ नोटिस भी जारी किए गए हैं। निगमायुक्त प्रीति यादव ने कहा कि अधिकारी स्वच्छता कार्य में लापरवाही ना बरतें। ड्यूटी और कार्यांे की मॉनिटरिंग करते रहें। जिन लोगों को सफाई कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गई थी उनको भी फटकार लगाई। निगमायुक्त ने उनसे कहा कि घर बैठे रिपोर्ट तैयार ना करें। सडक़ पर उतरें और सफाई व्यवस्था का ठीक से निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान आज अपर आयुक्त वीएन वाजपेयी, प्रशांत गोंटिया, मनोज श्रीवास्तव, अंजू सिंह, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त संभव अयाची सहित अन्य मौजूद थे।